Saturday, April 4, 2020

इटली में जगी उम्मीद की किरण, कोरोना के मामलों में हो रही है कमी, लोग तेजी से हो रहे ठीक

इटली में कोरोना वायरस का प्रभाव कम होता नजर आ रहा है। हालांकि यहां शुक्रवार को भी 766 लोगों की मौत हुई है, लेकिन ये दुनिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए थोड़ा सुकूनदेह है। इटली में फिलहाल जानलेवा महामारी से मरने वालों की संख्या 14000 से अधिक हो चुकी है। सिविल प्रोटेक्शन सर्विस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक महामारी का प्रभाव अब घटकर चार प्रतिशत पर आ गया है। यहां पर ठीक होने वालों की संख्या में 17.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 48 घंटे में यहां 19,758 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। इटली के सबसे अधिक प्रभावित शहरों में भी मामलों में कमी दर्ज की गई है।

सबसे अधिक प्रभावित लोम्बार्डी शहर में भी इस महामारी से ग्रस्त काम ही मरीज सामने आए। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक हमारे अस्पतालों ने सांस लेना शुरू कर दिया है और हालात तेजी से सुधर रहे हैं।

इटली में 12 मार्च से शुरू हुआ लॉकडाउन अब 13 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि इस महामारी की वजह से दुनिया में अब तक 59000 से अधिक लोगों की जान गई है और 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

The post इटली में जगी उम्मीद की किरण, कोरोना के मामलों में हो रही है कमी, लोग तेजी से हो रहे ठीक appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-silver-lining-in-italy-corona-cases-are-lacking-people-are-recovering-fast/

No comments:

Post a Comment