Sunday, April 5, 2020

कोरोना से ठीक हुईं कनिका कपूर, सिंगर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

बाॅलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर बीते कई दिनों से पीजीआई के कोरोना वार्ड में एडमिड हैं। हाल ही में कनिका को लेकर एख बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो अब कनिका कोरोना मुक्त हो गई हैं। पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती कनिका कपूर की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टर संक्रमण की पुष्टि के लिए दोबारा जांच कराएंगे। कनिका की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। कनिका में अब बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षण नहीं हैं।
बता दें कि शुक्रवार को कनिका का दोबारा नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार को रिपोर्ट निगेटिव आई है। डाक्टर पुष्टि के लिए दोबारा नमूना जांच के लिए भेजेंगे। कनिका की सेहत में सुधार में वह वार्ड के डाक्टर और स्टाफ नर्सों को गाने सुना रही हैं। इतना ही नहीं वह उन्हें बाॅलीवुजड की कई कहानियां भी सुना रही हैं।

The post कोरोना से ठीक हुईं कनिका कपूर, सिंगर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/kanika-kapoor-recovers-from-corona-singers-corona-report-came-negative/

No comments:

Post a Comment