हजरत निजामुद्दीन इलाके में हुई तबलीगी मरकज में हिस्सा लेने के बाद सैकड़ों लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. एक ओर जहां जमात में शामिल लोगों की तलाश के लिए अधिकारी तमाम कोशिशों में जुटे हैं, वहीं इस मामले पर राजनीति शुरु हो गई है. ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमिन (एआईएमआईएम) के नेता ओवैसी ने कोरोना से मरने वालों का दर्जा शहीद के बराबर होने की बात कही है, औवेसी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. दरअसल ओवैसी ने कहा था कि जो भी लोग कोरोना के कारण जान गंवा रहे हैं, उन्हें शहीद कहा जाएगा. इन लोगों को अंतिम संस्कार के पहले कफन का आवश्यकता नहीं है और उन्हें मरने के बाद तत्काल दफ्न किया जाना चाहिए. कोरोना के कारण जान गंवाने वालों को इसतरह संबोधन को लेकर बीजेपी ने मामले को तूल देना शुरू कर दिया.
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ओवैसी के बयान पर कहा कि ‘क्या ये शहादत की नई परिभाषा है. क्या आप उन लोगों को संक्रमण फैलाने के लिए उकसा रहे हैं जो कि निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में हिस्सा लेकर लौटे हैं.’ बीजेपी और ओवैसी के बीच ये जंग उस वक्त छिड़ी है, जबकि देश में कोरोना के ताजे मामलों में बड़ी संख्या में मरीजों के तबलीगी जमात में हिस्सा लेने की बात सामने आई है.
The post औवेसी के बयान पर भाजपा ने कहा, क्या ये शहादत की नई परिभाषा appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/bjp-said-on-owaisis-statement-is-this-new-definition-of-martyrdom/
No comments:
Post a Comment