भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब केन्द्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान किया है। जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी प्राइवेट और सरकारी ऑफिस को बंद किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता को संबोधित करते हुए कह चुके हैं कि कोरोना को हराने के लिए जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले। कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। देश में लॉकडाउन के बाद लोग अब घरों में ही हैं, लेकिन इस दौरान लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें। चूंकि घर से बाहर निकलने की मनाही है तो घर पर रहकर क्या किया जाए, यह समझ ही नहीं आ रहा।
वैसे आप भी इस लॉकडाउन के चलते घर पर ही होंगी तो क्यों ना इस वक्त को बर्बाद करने की जगह आप इस समय में खुद को पैम्पर करें। इससे ना सिर्फ आपका समय आसानी से बीत जाएगा, बल्कि फील गुड भी होगा। यकीनन इस समय आपके पास खुद पर ध्यान देने का वक्त ही वक्त है, तो क्यों ना अब आप अपने नेल्स को पैम्पर करें। आज हम आपको कुछ ऐसे बेहद ईजी नेल आर्ट आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिसे कोई भी महिला बेहद आसानी से बना सकती है और अपने नेल्स को एक यूनिक लुक दे सकती हैं-
ब्लैक एंड व्हाइट
ब्लैक एंड व्हाइट ऐसे नेलपेंट कलर हैं, जो अमूमन हर लड़की की किट में होते ही हैं। ऐसे में आप इन्हीं कलर्स की मदद से अपने नेल्स को ब्यूटीफुल बना सकती हैं। इसके लिए आप जियोमैट्रीकल स्टाइल में ब्लैक व व्हाइट नेलपेंट को लगाएं। इसके बाद आप इसमें डॉट बना सकती हैं। वैसे ब्लैक एंड व्हाइट से पोल्का डॉट स्टाइल नेल आर्ट काफी अच्छा लगता है।
कलरफुल डॉट स्टाइल
यह एक बेहद ही सिंपल स्टाइल है, लेकिन देखने में काफी क्यूट लगता है। इस लुक को क्रिएट करने के लिए आप पहले बेस कोट लगाएं। इसके बाद आप व्हाइट नेल पेंट अप्लाई करें। इसके बाद आप डिफरेंट कलर्स से नेल्स पर डॉट्स बनाएं। आखिरी में आप टोप कोट लगाकर अपना नेल आर्ट डिजाइन कंप्लीट करें।
डिफरेंट कलर्स
जिन लड़कियों ने कभी नेल आर्ट ट्राई नहीं किया है और आपको किसी भी तरह के स्टाइल को बनाने में हिचक हो रही है तो आप यह नेल आर्ट डिजाइन बनाएं। इसके लिए आप पहले नेल्स पर बेस कोट लगाएं। इसके बाद आप अलग-अलग कलर्स को अपने अलग-अलग नेल्स पर लगाएं। वैसे आप चाहें तो एक ही कलर के डिफरेंट शेड्स को नेल्स पर अप्लाई कर सकती हैं।
ग्लिटर नेल आर्ट
ग्लिटर लुक सिर्फ कपड़ों या मेकअप में ही अच्छा नहीं लगता, बल्कि नेल्स पर भी यह बेहद खूबसूरत लगता है। अगर आप बेहद आसान तरीके से अपने नेल्स को सबसे डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो ग्लिटर नेल आर्ट ट्राई करें। इसे आप अपने नेल्स पर कई तरह से अप्लाई कर सकती हैं। जैसे आप तीन नेल्स पर प्लेन नेलपेंट लगाएं और दो नेल्स पर ग्लिटर नेलपेंट अप्लाई करें। या फिर आप अपने सभी नेल्स पर ग्लिटर नेलपेंट लगाएं और सिर्फ एक नेल पर डिफरेंट डिजाइन बनाएं। इसके अलावा आप बेस कोट लगाने के बाद अपनी पसंद का कोई भी कलर नेल्स पर लगाएं और फिर उसके उपर ग्लिटर नेलपेंट से डिजाइन बनाकर टोप कोट से डिजाइन को सील करें।
The post घर पर खाली हैं तो इन सिंपल नेल आर्ट डिजाइंस से अपने नाखूनों को दें एक न्यू लुक appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/if-you-are-empty-at-home-give-your-nails-a-new-look-with-these-simple-nail-art-designs/
No comments:
Post a Comment