Sunday, April 5, 2020

क्रैश न हों जरूरी वेबसाइट, गूगल ने क्रोम से रोल-आउट किया ये फीचर

इस समय जरूरी वेबसाइट्स क्रैश न करें इसके लिए गूगल पिछले साल क्रोम 80 के साथ लॉन्च किए फीचर्स में से एक को टेम्प्रेरली रोल-आउट करने जा रहा है. वजह ये कि गूगल नहीं चाहता कि कोरोना वायरस के चलते कई देशों में चल रहे लॉकडाउन के दौरान यूजर्स को जरूरी वेबसाइट्स ब्राउज करने में दिक्कत आए.

देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे

गूगल नहीं चाहता है कि इन दिनों ई-कॉमर्स, बैंकिंग, हेल्थ सर्विसेज और दूसरी सरकारी सेवाओं की साइटें क्रैश हों या उन्हें एक्सेस करने में यूजर्स को परेशानी हो.

दरअसल गूगल क्रोम 80 के साथ, एक नया कुकी क्लासिफिकेशन लाया था, जिसे ब्राउजर पर क्रॉस-साइट ट्रैकिंग ब्लॉक करने के लिए डिजाइन किया गया था. इसका मेन परपस पर्टिकुलर वेबसाइट्स पर सेव कुकी डेटा को सेफ रखना था. आसान भाषा में समझें तो ये फीचर वेबसाइट्स की सेफ्टी के लिए बनाया गया.

इस सर्विस के लिए जरूरी था कि डेवलपर्स अपनी वेबसाइट कुकीज को सेम साइट एट्रीब्यूट पर सेट करें. सेम साइट एट्रीब्यूट ये तय करता है कि ब्राउजर द्वारा सेव की गई छोटी फाइलें कैसा परफॉर्म . अगर डेवलपर्स सेम साइट एट्रीब्यूट को सेट नहीं करते हैं, तो गूगल ऑटोमेटिकली इन एट्रीब्यूट्स को एक सेफ ऑप्शन पर सेट कर देता है ताकि यूजर्स इन कुकीज ट्रैक न कर पाएं. हालांकि, ये बदलाव क्रॉस-साइट ट्रैकिंग के जरूरी सर्विस और प्रोडक्ट्स को ब्रेक कर सकता है.

वहीं गूगल का कहना है कि ज्यादातर डेवलपर्स इस बदलाव के लिए तैयार हैं. ये फीचर पहली बार 2019 के बीच में सामने आया था, जिसे अब वापस लिया जा रहा है. जब यह फीचर दोबारा शुरू किया जाएगा तो गूगल इसकी घोषणा करेगा.

देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

The post क्रैश न हों जरूरी वेबसाइट, गूगल ने क्रोम से रोल-आउट किया ये फीचर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/website-should-not-crash-google-rolls-out-this-feature-from-chrome/

No comments:

Post a Comment