Friday, January 24, 2020

26 जनवरी को सुरक्षा में सेंध लगाई जा सकती है सीएए विरोधी, गृह मंत्रालय ने पत्र लिखाकर चेक्ड किया

केंद्रीय गृह मंत्रालय  ने अर्धसैनिक बलों, खुफिया एजेंसियों को पत्र लिखकर चेताया है कि गणतंत्र दिवस पर सीएए प्रदर्शनों का साया पड़ सकता है. पत्र में आशंका जताई गई है कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शनकारी सुरक्षा में सेंध लगा सकते हैं. MHA ने पत्र में लिखा है कि मुस्लिम कट्टरपंथी भावनाओं को भड़का रहे हैं. CAA और NRC के मुद्दे पर उकसाया जा रहा है.

इस पत्र में कहा गया है कि संवेदनशील मामले पर कट्टरपंथी ताकतें लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रही हैं. देश विरोधी ताकतें सरकार विरोधी भावनाओं का फायदा उठा सकती हैं. अभी दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शन और हिंसा की खबरें मिल रही हैं. ऐसे में सरकार 26 जनवरी पर कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहती.

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सोशल मीडिया का हवाला देते हुए लिखा कि इस प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में पर आपत्तिजनक संदेशों में वृद्धि हुई है. पीएम मोदी को धमकी भरे गुमनाम पत्र भेजे जा रहे हैं. ये संदेश प्रधानमंत्री, अन्य गणमान्य व्यक्तियों के खिलाफ खतरे की गंभीरता को दर्शाते हैं. ऐसे में कोई व्यक्ति अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

The post 26 जनवरी को सुरक्षा में सेंध लगाई जा सकती है सीएए विरोधी, गृह मंत्रालय ने पत्र लिखाकर चेक्ड किया appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/anti-caa-can-be-breached-on-january-26-home-ministry-checked-by-writing-a-letter/

No comments:

Post a Comment