Thursday, January 2, 2020

70 हज़ार का ड्रेस पहने बनी थी दुल्हन! अब 7 लाख खर्च करके जा रही है हनीमून मनाने

पॉपुलर एक्ट्रेस मोना सिंह कुछ दिनों पहले ही शादी के बंधन में बंध चुकी है| इन्होने शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को एक निजी समारोह में अपने बॉयफ्रेंड श्याम राजगोपालन से शादी रचाई है| मोना सिंह के पति श्याम राजगोपालन इंवेस्टमेंट बैकंर हैं, शादी समारोह के दौरान मोना बेहद सुंदर लग रही थी|

अपनी शादी के लिए मोना ने कनाडा से ड्रेस मंगवाया था, जिसकी कीमत 70 हज़ार रुपये है, इस ड्रेस में वो बहुत ज़्यादा खूबसूरत लग रही थी| अब मोना स्विट्ज़रलैंड हनीमून मनाने की तैयारी में है, इसके लिए उन्होंने 7 लाख का बजट तय किया और सोशल मीडिया द्वारा अपने फैंस को जानकरी दी|

21 दिन तक वो स्विट्ज़रलैंड में अपना हनीमून एन्जॉय करेगी| टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे मोना की शादी में शामिल हुए थे और साथ ही उनके दोस्त भी साथ नजर आए|26 दिसंबर को मोना सिंह की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज सम्पन्न हुई थी, उनकी मेहंदी, हल्दी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी|

मोना ने अपने करियर में कई बॉलीवुड फिल्में और टीवी शो में काम किया है, टीवी पर आखरी बार उन्हें कलर्स टीवी के सीरियल कवच में देखा गया था, इसके अलावा वो वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है|

The post 70 हज़ार का ड्रेस पहने बनी थी दुल्हन! अब 7 लाख खर्च करके जा रही है हनीमून मनाने appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-bride-was-wearing-a-dress-of-70-thousand-now-spending-7-lakhs-to-celebrate-honeymoon/

No comments:

Post a Comment