भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आयोजित समारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य नजारा दिखा. भारत के गणतंत्र के रूप में स्थापित होने की वर्षगांठ पर आयोजित नब्बे मिनट के समारोह में ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो मुख्य अतिथि थे. इससे पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने देश को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया- सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई.. जय हिंद!
गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखाई गयी धनुष तोप
राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में रविवार को पहली बार ‘धनुष’ तोप का प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन कैप्टन मृगांक भारद्वाज की कमान में किया गया. 155एमएम/45 कैलीबर धनुष तोप को होवित्जर तोप की तरह डिजाइन किया गया है. यह आयुध निर्माणी बोर्ड द्वारा स्वदेश निर्मित है. अधिकतम 36.5 किलोमीटर दूरी की मारक क्षमता वाली इस तोप में स्वचालित बंदूक अलाइनमेंट और पोजिशनिंग की क्षमता है. इस तोप को सेना की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी, जिसके तहत हजारों सशस्त्र कर्मी कड़ी निगरानी कर रहे थे. दिल्ली पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किये गये इंतजामों में चेहरा पहचान प्रणाली और ड्रोन का इस्तेमाल शामिल था. साथ ही 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किये गये थे जो गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे. राजपथ से लालकिले तक के आठ किलोमीटर लंबे परेड मार्ग पर नजर रखने के लिए ऊंची इमारतों पर शार्पशूटर और स्नाइपर तैनात किये गये थे. सुरक्षा व्यवस्था के तहत सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये. इसमें से कम से कम 150 कैमरे लालकिला, चांदनी चौक और यमुना खादर में लगाये गये.
नब्बे मिनट का समारोह, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो मुख्य अतिथि
भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर समारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया गया. भारत के गणतंत्र के रूप में स्थापित होने की वर्षगांठ पर नब्बे मिनट के इस समारोह में इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं.
प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्रियों ने देशवासियों को दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. मोदी ने ट्वीट किया- सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई…जय हिंद! ‘ प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्रियों ने भी सुबह-सुबह देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’ मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट किया- गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मैं सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षा जगत से जुड़े समस्त लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं. सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया- देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया- सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. #गणतंत्रदिवस.
-गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकारते पीएम मोदी.
-गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो राजपथ से रवाना हुए. 90 मिनट के परेड में 22 झाकियां, 16 मार्चिग दस्ते और 21 बैंड नजर आये.
-भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान Su-30 MKIs ने आसमान में त्रिशूल का आकार शक्ति प्रदर्शन किया.
भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान Su-30 MKI ने दिल्ली के आसमान में 900 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से उड़ान भरी.
-‘एरोहेड’ के फॉर्मेशन में 5 जगुआर डीप पेनेट्रेशन स्ट्राइक विमानों ने 780 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी. इस समूह का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन पारिजात सौरभ ने किया.
-विंग कमांडर एसके चौहान के नेतृत्व में तीन डोर्नियर विमानों का ‘विक’ फॉर्मेशन. अन्य दो विमानों के कैप्टन स्क्वॉड्रन लीडर विकास कुमार और स्क्वॉड्रन लीडर अभिषेक वशिष्ठ हैं.
-गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ग्रुप कैप्टन मन्नारथ शीलू वीएम, कमांडिंग ऑफिसर 125 हेलिकॉप्टर स्क्वाड्रन के नेतृत्व में 5 अपाचे हेलिकॉप्टर्स उड़ान भरते हुए.
-गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार चिनूक हेलिकॉप्टर्स.
-करतब दिखाते भारतीय सेना के जाबांज जवान
-गणतंत्र दिवस परेड में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के विजेता. 18 लड़कियों और 31 लड़कों समेत 49 बच्चों को यह पुरस्कार मिला है. गौर हो कि यह पुरस्कार बहादुरी, नवीनता, विद्वता, खेल, कला, संस्कृति, समाज सेवा, संगीत के क्षेत्र में दिए जाते हैं.
-ओडिशा की झांकी में भगवान लिंगराज मंदिर की सुंदर प्रस्तुति की गई है.
-गणतंत्र दिवस समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद,भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य मंत्री राजपथ पर उपस्थित.
-जम्मू-कश्मीर की झांकी: जम्मू और कश्मीर सरकार का ‘बैक टू विलेज’ कार्यक्रम इस साल केंद्र शासित प्रदेश की झांकी का विषय है.
-गणतंत्र दिवस परेड में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश की झांकी
-गुजरात की संस्कृति की झलक दिखाती झांकी.
-मेघालय की खूबसूरत झांकी.
-छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती झांकी.
-दुनिया के सामने भारत की सैन्य शक्ति का नमूना रखता भीष्म टैंक.
-दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड में नौसेना ब्रास बैंड का प्रदर्शन
-दिल्ली: राजपथ पर के-9 वज्र-टी (K-9 VAJRA-T )की कमांड 269 मीडियम रेजिमेंट के कैप्टन अभिनव साहू कर रहे हैं.
-राजपथ पर सेना की परेड शुरू हो चुकी है. देश और दुनिया भारत की अदम्य सैन्य शक्ति का नमूना देख रही है.
-राजपथ पर भारतीय सेना के युद्धक टैंक T-90 भीष्म की कमांड 86 आर्मर्ड रेजिमेंट के कैप्टन सनी चाहर कर रहे हैं.
-गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पीएम मोदी राजपथ पहुंचे. जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता कोविंद, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राजपथ में स्वागत किया. राष्ट्रपति रामानाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी. इस दौरान पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो भी मौजूद रहे.
-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राजपथ की ओर रवाना हो चुके हैं. उनके साथ ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो भी हैं.
-शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी राजपथ के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति राजपथ पर परेड का अवलोकन करने के लिए सलामी मंच की ओर प्रस्थान कर चुके हैं.
-गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे और कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने अमर जवान ज्योति की बजाय राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
–समारोह स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया.
मुंबई: गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
भुवनेश्वर: ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गणतंत्र दिवस पर पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान आज राष्ट्रीय ध्वज के साथ 17000 फीट पर गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. लद्दाख में तापमान -20 डिग्री सेल्सियस है.
महाराष्ट्र: गणतंत्र दिवस पर आरएसएस के महासचिव भैयाजी जोशी ने नागपुर के आरएसएस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
चेन्नई : गणतंत्र दिवस पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. तमिलनाडु के सीएम एडप्पाडी के.पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम भी उपस्थित.
दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर आज शाहीन बाग में तिरंगा फहराया गया.
मुंबई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के छात्रों ने कल परिसर में तिरंगा मार्च निकाला
उत्तराखंड: ऋषिकेश के चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में सुबह की प्रार्थना के दौरान देवता को तिरंगे के फूल चढ़ाए गए
- … PM मोदी ने तोड़ी 48 साल पुरानी परंपरा, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने बांधा केसरिया रंग का ”साफा”, परंपरा रखी बरकरार राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संबोधन : संघर्ष में हमेशा याद रखना चाहिए गांधी जी का अहिंसा-मंत्र
The post 71वां गणतंत्र दिवस : पूरी दुनिया ने देखी भारत की ताकत, परेड में पहली बार चिनूक हेलिकॉप्टर्स appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/71st-republic-day-the-whole-world-saw-indias-strength-chinook-choppers-for-the-first-time-in-parade/
No comments:
Post a Comment