Saturday, January 4, 2020

बीएसएनएल के 96 वाले प्लान में बड़ा बदलाव, आधी हो गई वैलिडिटी

बीएसएनएल के 96 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बड़ा परिवर्तन किया गया है। इस प्लान को बीएसएनएल वासंथम गोल्ड प्लान या फिर PV96 का नाम दिया गया है। अक्टूबर 2019 के दौरान SHNL के 96 रुपये वाले प्लान को प्रमोशनल पीरियड के तौर पर 90 दिनों के लिए वैध था।

एक रिपोर्ट के अनुसार 96 वाले प्लान को इससे पहले 180 दिनों की वैधता दी गई लेकिन, अब इसमें परिवर्तन कर अब ये 90 दिनों की वैधता के साथ फिर से आ रहा है। बीएसएनएलने इस प्लान की वैधता अवधि को आधा कर दिया है। इस प्लान के साथ मिलने वाले फायदों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है। 96 रुपये वाले प्लान के साथ वॉयस कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स मिलते हैं।

एयरटेल के पास भी 500 से कम वाले 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 10 प्रीपेड प्लान है। इन 10 प्लानों में से 9 में आपको इंटरनेट डेटा मिलेगा। एयरटेल के सस्ते प्लान में 48 रुपये का एक प्लान है। इस प्लान में आपको इंटरनेट डेटा नहीं मिलेगा। 49 रुपये वाले प्लान में आपको नेट डेटा मिलेगा। एयरटेल के पास 28 दिन वाले 79, 149, 219, 249, 279, 298, 349 और 398 रुपये के प्रीपेड प्लान हैं। कीमत के आधार पर इन प्लानों में 200 से लेकर रोज 3 जीबी डेटा तक उपलब्ध रहेगा। बता दें कि टेलिकॉम कंपनियां बाजार में कई प्रीपेड पैक ऑफर कर रही हैं। 500 रुपये से कम का प्लान के लिए आप रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल को चुन सकते हैं। वोडाफोन-आइडिया ग्राहकों के लिए 500 रुपये से कम वाले 28 दिनों के साथ 6 प्रीपेड प्लान का ऑफर दे रही है।

The post बीएसएनएल के 96 वाले प्लान में बड़ा बदलाव, आधी हो गई वैलिडिटी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/major-change-in-bsnls-96-plan-validity-reduced-to-half/

No comments:

Post a Comment