कोरोना वायरस से चीन में अब तक 630 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं चीन में फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए भारतीय दूतावास ने हॉटलाइन नंबर जारी किए हैं। बीजिंग में स्थित भारतीय दूतावास ने हॉटलाइन नंबर +8618612083629 और +8618612083617 जारी करते हुए कहा कि किसी भी सहायता के लिए भारतीय यहां पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार बीजिंग में भारतीय दूतावास पर गणतंत्र दिवस समारोह का भी आयोजन नहीं होगा।
हॉटलाइन नंबर जारी करते हुए भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया कि हम विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी की गई सलाह सहित चीन में मौजूदा हर स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि यहां रह रहे भारतीयों को किसी भी तरह की मदद आदि की जरूरत है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। वुहान से बाहर जाने वाली सभी उड़ानें और ट्रेनें बंद गुरुवार सुबह करीब 1.15 करोड़ की आबादी वाले खूबसूरत पार्कों और झीलों के लिए मशहूर वुहान से बाहर जाने वाली सभी उड़ानों और ट्रेनों को बंद कर दिया गया था।
चीन के अधिकारियों ने हुआनगांग, इझोऊ, झिजियांग और क्विनजिआंग में भी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। चारों शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रेनें रोक दी गई हैं। लोगों को बिना कारण घर से निकलने से मना किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वुहान से बाहर आखिरी उड़ान गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया गई। सभी यात्री मास्क पहने हुए थे। यात्रियों ने कहा कि उनसे स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) प्रमुख टेड्रॉस एडहेनम गेब्रेयीसुस ने कहा कि समस्या को दुनिया के लिए खतरा (ग्लोबल हैल्थ एमरजैंसी) घोषित किया जाए या नहीं, इस पर विचार कर रहे हैं।
The post कोरोना वायरस: भारतीय दूतावास ने जारी किया हॉटलाइन नंबर, बीजिंग में नहीं होगा गणतंत्र दिवस समारोह appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/corona-virus-indian-embassy-released-hotline-number-will-not-have-republic-day-celebrations-in-beijing/
No comments:
Post a Comment