दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन कोचों के भीतर हाई स्पीड वाली फ्री वाईफाई सेवा शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र के किसी देश में शुरू की गई यह इस तरह की पहली सुविधा है. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन प्रमुख मंगू सिंह ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर इस सुविधा की शुरूआत एक चलती ट्रेन में की.
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की 22.7 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन लाइन पर 6 मेट्रो स्टेशन हैं और इस कोरिडोर पर आठ ट्रेनें चलती हैं. उन्होंने बताया कि ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्लेटफॉर्मों पर वाईफाई सेवा पहले से उपलब्ध है.
दयाल ने कहा कि यह सेवा रेड लाइन, येलो लाइन, ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन और वॉयलेट लाइन पर भी शुरू करने की योजना है और इसमें एक साल का समय लगेगा. इसके बाद प्रदर्शन को देखते हुए इसे पिंक लाइन, मैंजेटा लाइन, ग्रे लाइन पर भी विस्तारित करने के बारे में विचार किया जाएगा.
वाईफाई से आपका मोबाइल ऐसे होगा कनेक्ट
इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी यात्री को ‘मेट्रोवाईफाई_ फ्री’ नेटवर्क पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद उसे अपना फोन नंबर डालना होगा जिस पर एक ओटीपी आएगा. इसके बाद जैसे ही लॉगइन पूरा होगा, यात्री इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. यह वाईफाई परियोजना मेक्सिमा डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड, टेक्नोसेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और साईफाई टेक्नोलोजी के एक कांन्सोर्टिम द्वारा लागू की गई है.
अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक ट्रेन (चालक कार) में रेडियोस से लैस होगा जो ट्रैकसाइड नेटवर्क से जुड़ेगा और ट्रेन के प्रत्येक कोच में वायरलेस एक्सेस प्वाइंट होगा जिससे यात्री वाईफाई हासिल कर सकेंगे.
The post दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर शुरू हुई फ्री वाईफाई सेवा appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/free-wifi-service-started-on-airport-express-line-of-delhi-metro/
No comments:
Post a Comment