Sunday, January 26, 2020

कांग्रेस ने अमेजन के जरिए पीएम मोदी को भेजा संविधान, कही ये बात

कांग्रेस ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संविधान की प्रति भेजी है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्हें ‘देश को बांटने’ से समय मिल जाए तो ं। कांग्रेस ने संविधान की प्रति ई-कॉमर्स साइट अमेजन से भेजी है। कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि, ‘अमेजन’ के जरिए प्रधानमंत्री को संविधान की प्रति भेजी गई है।

‘देश को बांटने’ से समय मिल जाए तो इसे PM पढ़ें’

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को संविधान की प्रति भेजे जाने की रशीद शेयर करते हुए ट्वीट किया, प्रिय प्रधानमंत्री, आप तक संविधान जल्द पहुंच रहा है। आपको देश को बांटने से समय मिल जाए तो कृपया ं। कांग्रेस ने सीएए को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा यह समझ नहीं पाई है कि सभी नागरिकों को संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत कानून को लेकर समानता हासिल है। सीएए में इस अनुच्छेद का पूरी तरह उल्लंघन किया गया।

सुरजेवाला ने भी पीएम को संविधान पढ़ने के लिए कहा था

इससे पहले दिन में, पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इसी तरह की लाइनों के साथ ट्वीट किया था। सुरजेवाला ने कहा कि, आइये, 71वें गणतंत्र दिवस पर संकल्प लें-: न्याय के लिए निर्णायक संघर्ष का, स्वतंत्रता के जन्म सिद्ध अधिकार का, समानता के जीवंत सिद्धांत पर चलने का, भाईचारे की लौ सदैव जलाये रखने का, ताकि हकूमतों को याद रहे- सविंधान की कसौटी पर खरा ना उतरने वाले हर फैसले का विरोध कर्तव्य है।

View image on Twitter

कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर लगातार धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत को नजरअंदाज करने का आरोप लगा रही है। वह लगातार संशोधित नागरिकता अधिनियम को लेकर केंद्र सरकार का विरोध कर रही है। बता दें कि, केरल और कांग्रेस शासित राज्य पंजाब और राजस्थान विवादित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास कर चुकी है। वहीं शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राव ने भी विरोध में प्रस्ताव पारित कर सकते हैं।

The post कांग्रेस ने अमेजन के जरिए पीएम मोदी को भेजा संविधान, कही ये बात appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/congress-sent-constitution-to-pm-modi-through-amazon-said-this/

No comments:

Post a Comment