आजकल बढ़ते प्रदूषण और गलत लाइफस्टाइल के चलते बाल झड़ने की समस्या आम है। हालांकि, इसके लिए लड़कियां कई सारे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इससे कुछ खास असर नहीं पड़ता नहीं दिखता। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे।
जिसे यूज करके आपे बाल न सिर्फ झड़ना कम होंगे बल्कि बालों में नेचुरल शाइन भी आ जाएगी। ये एक तरह का हेयर मास्क है, जिसे आप नहाने से एक घंटा पहले अप्लाई करें। तो आइए जानते हैं इस हेयर मास्क के बारे में…
हेयर मास्क सामग्री-
50 ग्राम हिना पाउडर
गुड़हल फूल
50 ग्राम हरीतकी
50 ग्राम मेथी पाउडर
1 चम्मच तुलसी पाउडर या रस
50 ग्राम आमला पाउडर
1 मुट्ठी वेटीवर घास
50 ग्राम भृंगराज पाउडर
7-8 कड़ी पत्ता
हेयर मास्क बनाने का तरीका-
इन सभी सामग्रियों को चाय पत्ती के आधे कप पानी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मास्क को बालों की जड़ से लेकर अंत तक अप्लाई करें। एक घंटे के बाद किसी अच्छे ऑर्गेनिक शैंपू से बाल धो लें। ऐसा लगातार 2-3 महीने तक हफ्ते में एक बार करने से आपको बालों में फर्क महसूस होने लगेगा।
The post ये आयुर्वेदिक मास्क बालों को बनाएगा घना और मजबूत, जानें इसकी विधि appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/this-ayurvedic-mask-will-make-your-hair-thick-and-strong-learn-its-method/
No comments:
Post a Comment