Sunday, January 26, 2020

इस गणतंत्र दिवस समारोह में झलक उठी नारी शक्ति..

राष्टपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य अतिथि जेयर बोलसोनारो, इन झाकियों और भारतीय सेना के प्रदर्शन के प्रत्यक्षदर्शी बने. महिला सेनानियों ने पूरे दमखम के साथ परेड में नारी शक्ति का प्रदर्शन किया.
सबसे पहले इंस्पेक्टर सीमा नाग ने चलती हुई मोटरसाइकिल के ऊपर खड़े होकर सेल्यूट किया. वहीं हेड कॉन्स्टेबल मीना चौधरी ने खुद को मोटरसाइकिल पर बैलेंस करते हुए अपने दोनों हाथों में पिस्टल पकड़े नजर आईं.

इसके बाद 21 महिलाएं 5 मोटरसाइकिल पर मानव पिरामिड बनाए नजर आईं. इस फॉर्मेशन को सब-इंस्पेक्टर अनीता कुमारी ने लीड किया था.

सब इंस्पेक्टर सुजाता गोस्वामी, 5 महिलाओं की अपनी टीम के साथ राजपथ पर बाइक पर अलग-अलग करतब करते हुए नजर आईं.

इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल आशा कुमारी ने दो मोटरसाइकिल और अन्य 4 महिलाओं के साथ बीम रोल फॉर्मेशन बनाते हुए नजर आईं.

The post इस गणतंत्र दिवस समारोह में झलक उठी नारी शक्ति.. appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/this-republic-day-celebrations-reflected-the-female-power/

No comments:

Post a Comment