रिलायंस की डिजिटल इंडिया सेल का आखिरी दिन है, जिसमें ग्राहक भारी कैशबैक का फायदा पा सकते हैं. रिलायंस की इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक से लेकर कई प्रोडक्ट्स पर 26 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा, जिसमें 10 फीसदी मल्टीबैंक कैशबैक और 16 फीसदी का रिलायंस डिजिटल का कैशबैक शामिल होगा.
कंपनी की ये शानदार डील टीवी, होम अपलायंस, मोबाइल फोन, लैपटॉप और ऐक्ससारीज़ की खरीद पर पाई जा सकती है। इस छूट का फायदा मेरे जियो स्टोर और ऑफिशियल वेबसाइट reliancedigital.in। के ऑफ़लाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

क्या है रिलायंस डिजिटल:
रिलायंस डिजिटल देश का काफी बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है जो कि देश के 800 शहरों और 400 से ज्यादा बड़े रिलायंस डिजिटल स्टोर में काम कर रहा है. इसके अलावा 1800 से ज्यादा रिलायंस माय जियो स्टोर भी देश में लोगों को सर्विस दे रहे हैं.
साथ ही करीब 200 इंटरनेशनल और नेशनल ब्रैंड्स और लगभग 5 हजा़र ब्रैंड काफी शानदार कीमत पर मिल रहे हैं. रिलायंस डिजिटल में शानदार कलेक्शन मिलता है जो कि कस्टमर्स की लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया है. खास बात है कि रिलायंस डिजिटल हर प्रोडक्ट पर आफ्टर सेल सर्विस भी प्रोवाइड करता है.
The post रिलायंस डिजिटल बिक्री: स्मार्टफोन से लेकर टीवी तक, आज है भारी कैशबैक पाने का आखिरी दिन appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/reliance-digital-sales-from-smartphone-to-tv-today-is-the-last-day-to-get-huge-cashback/
No comments:
Post a Comment