ग्लैमर से भरी एक शाम के दौरान एशिया के सबसे बड़े मेकअप एण्ड हेयर चैम्पियनशिप का आयोजन किया। इस चैम्पियनशिप के दौरानटीवी के कई सितारे इसमेंनजर आए।जूरी में बॉलीवुड और टीवी के जाने माने चेहरे अमन वर्मा , अंजना कुथिआला, फैशन डिजाइनर अमित तलवार, डॉ रमन लाम्बा, सेलेब्रिटी लाईफ एण्ड पीजेन्ट कोच आथर रीटा गंगवानी, मेकअप एण्ड हेयर आर्टिस्ट डॉ संगीता चैहान, अग्रणी फैशन कोरियाग्राफर लीजावर्मा, सेलेब्रिटी डायट एण्ड न्यूट्रिशन एक्सपर्ट वरूण कटयाल, मैनेजिंग डायरेक्टर स्काय वॉक प्रोडक्शन्स मनीष सचदेव आदि शामिल थे।

300 से अधिक छात्रों ने फेस ऑफ चैम्पियनशिप मेंलिया हिस्सा
मॉडल्स मे शानदार वैडिंग मेकओवर, फैंटेसी मेकओवर और हेयर डिजाइनिंग का प्रदर्शन किया। फेसऑफ चैम्पियनशिप में हजारों दर्शकों ने हिस्सा लिया, जजों में पेशेवर शामिल थे।
चैम्पियनशिप में घोषितविजेता एवं रनरअप को एक्टर यतन वर्मा ने ट्रोफी और नकद पुरस्कार दिया।
मेकअप एण्ड हेयर चैम्पियनशिप1000 से अधिक लोग हुए इकट्ठा
इस चैम्पियनशिप में1000 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए, जिन्होंने देश के मेकअप एवं हेयर उद्योग के समक्ष अपने काम को प्रस्तुत किया। चैम्पियनशिप के विजेताओं को अगले साथ शंघाई चीन में अपने कौशल को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।’
The post दिल्ली में आयोजित हुआ एशिया का सबसे बड़ा मेकअप एण्ड हेयर चैम्पियनशिप का चैथा सीजन appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/fourth-season-of-asias-largest-makeup-and-hair-championship-held-in-delhi/
No comments:
Post a Comment