डीटीएच सेवा प्रोवाइडर टाटा स्काई ने पिछले दिनों ही अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में 100 की कटौती करके यूजर्स के लिए खुशखबरी दी थी। अब सेवा प्रोवाइडर ने अपने सब्सक्राइबर्स को एक और खुशखबरी दी है। आज यानि 26 जनवरी 2020 से टाटा स्काई यूजर्स पहले के मुकाबले ज्यादा एचडी चैनल्स को देखेगा। इस बार टाटा स्काई सबसे ज्यादा एचडी चैनल्स ऑफर करने वाला डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर है। इसके बाद डिश टीवी (डी 2 एच समेत), एयरटेल डिजिटल टीवी और सन डायरेक्ट का नंबर आता है। टाटा स्काई इस समय 100 में से 91 एचडी चैनल्स अपने यूजर्स को ऑफर कर रहा है। वहीं, एयरटेल डिजिटल टीवी अपने यूजर्स को 86 एचडी चैनल्स ऑफर कर रहा है।
डिश टीवी अपने यूजर्स को 70 एचडी चैनल्स ऑफर कर रहा है। वहीं, सन डायरेक्ट के यूजर्स को 75 एचडी चैनल्स ऑफर किए जा रहे हैं। टाटा स्काई के ओवरऑल चैनल्स की बात करें तो यूजर्स को कुल 589 एसडी और एचडी चैनल्स ऑफर किए जा रहे हैं जो कि अपने चिरप्रतिवारी एयरटेल डिजिटल टीवी से कम है। एयरटेल डिजिटल टीवी को कुल 626 चैनल्स ऑफर किए जा रहे हैं। अगर, सेवा प्रोवाइडर द्वारा ऑफ़र किए जा रहे चैनल्स की संख्या को देखा जाए तो एयरटेल डिजिटल टीवी इस समय मार्केट लीडर हुआ है। दक्षिण भारतीय यूजर्स के लिए सन डायरेक्ट मार्केट लीडर बना हुआ है। वहीं, डिश टीवी और D2h के मर्ज हो जाने के बाद भी यूजर्स को इन दोनों सर्विस प्रोवाइडर्स से कम चैनल्स ऑफर किए जा रहे हैं।
टाटा स्काई ने पिछले दिनों ही अपने एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में कटौती की है। पहले टाटा स्काई का एचडी सेट टॉप बॉक्स 1,499 की कीमत में उपलब्ध था। अब यूजर्स इसे 1,399 की कीमत में खरीद सकते हैं। यही नहीं, ट्राई ने पिछले दिनों केबल टीवी और ट्रएच यूजर्स को खुशखबरी देते हुए किसी भी पेड चैनल्स की अधिकतम मासिक राशि की राशि को 19 से कम करके 12 रुपये कर दिया है। साथ ही, यूजर्स को अब बेसिक रटल पर पहले के मुकाबले दोगुना फ्री टू एयर चैनल्स ऑफर किए जाएंगे।
The post टाटा स्काई यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आज से देखिए ज्यादा एचडी चैनल्स होंगे appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/big-news-for-tata-sky-users-see-more-hd-channels-from-today/
No comments:
Post a Comment