Sunday, January 26, 2020

गणतंत्र दिवस पर ट्राई करें ये स्टाइलिश तिरंगा नेल आर्ट

26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस कल पूरे भारत में जोरों से मनाया जाएगा। ऐसे में लोग तिरंगे कलर के कपड़े पहन कर खुद को खास दिखाना पसंद करते है। खासतौर पर लड़कियां अपने ड्रेस से लेकर मेकअप तक का खास ध्यान रखती है। आज कल तो नेल आर्ट के भी कई डिजाइन आ गए है जिसे ट्राई कर लड़कियां नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती है। ऐसे में अगर आप भी गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने नेल्स को तिरंगे के कलर में सजाना चाहती है तो इन तस्वीरों से आइडिया ले सकती है।

अलग-अलग पैटर्न से नेल्स को सजा करती है।

सुंदर और आकर्षित लुक देने के लिए आप नेल्स पर झंडा बना सकती है।

नाखूनों को झंड़े के रंग से पेंट कर ऊपर से ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश यूज कर नेल्स को शाइनी लुक दे।

आप नाखूनों पर तिंरगा, फूल आदि बनाकर रिब्लिक डे लिख सबको मैसेज भी दे सकती है।

The post गणतंत्र दिवस पर ट्राई करें ये स्टाइलिश तिरंगा नेल आर्ट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/try-this-stylish-tricolor-nail-art-on-republic-day/

No comments:

Post a Comment