Sunday, January 26, 2020

वास्तु के अनुसार ये बाते कभी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी बातें होती है जिसे हमें किसी को नहीं बतानी चाहिए। इससे आपको कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको बता रहे है वास्तु के अनुसार किसी को नहीं भी नहीं बतानी चाहिए ये बाते 1. अपनी सैलरी या धन कि जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए। धन संबंधित जानकारी लोगों को देने से वे आपसे जान-पहचान बढ़ाकर आपका फायदा उठा सकते है। जिससे आपको नुकसान होगा।
2. अपने अपमान कि बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए। कहा जाता है कि ऐसे में सामने वाला भी आपकी इज्जत नहीं करेगा. समय आने पर वह भी आपका अपमान कभी भी कर सकता है।
3. अगर आप दान करते है तो इसका गुणगान आपको किसी के सामने नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि इससे आपको इसका फल कभी नहीं मिलेगी।
4. गृह शांति के दोषों का वर्णन किसी से नहीं करना चाहिए। इससे गृह शांति के उपायों का फल आपको नहीं मिलेगा।
5. आपको अपनी आयु को गुप्त रखना चाहिए। आपकी आयु का पता लगने पर कोई इसे आपके विरोध में इस्तेमाल कर सकता है।

The post वास्तु के अनुसार ये बाते कभी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/according-to-vastu-these-things-should-never-be-shared-with-anyone/

No comments:

Post a Comment