ताइवान मिलिट्री के टॉप अधिकारी लापता हैं. एक हेलिकॉप्टर की उत्तरी ताइवान में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से उससे संपर्क नहीं हो गया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ब्लैक हॉक विमान में 13 लोग सवार थे. इनमें एयरफोर्स जनरल शेन यी-मिंग भी थे जो चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हैं.
स्पतनिक के अनुसार, लैंडिंग के बाद हेलिकॉप्टर से कंट्रोल रूम का संपर्क टूट गया. रेस्क्यू के लिए एक टीम रवाना कर दी गई है. शेन के अलावा दो लोग और लापता बताए जा रहे हैं. कई लोगों को जिंदा पाया गया.
The post ताइवान में चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग, मिलिट्री चीफ का पता नहीं appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/choppers-emergency-landing-in-taiwan-military-chief-not-known/
No comments:
Post a Comment