दिल्ली कैंट को देश का सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड चुना गया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने अपने विभिन्न मानदंडों के आधार पर देशभर के सभी कैंट क्षेत्रों में दिल्ली कैंट को स्वच्छता के मामले में सर्वश्रेष्ठ पाया है। स्वच्छता के मामले में दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश का झांसी कैंटोनमेंट एरिया और तीसरे स्थान पर पंजाब से जालंधर कैंट को चुना गया है। मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ के नतीजों की घोषणा के दौरान यह जानकारी दी।
वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, जहां स्वच्छता के पैमानों में पहले स्थान पर पहुंच चुका है, वहीं पहली तिमाही के दौरान यह तीसरे स्थान पर था। पहली तिमाही में तमिलनाडु का सेंट थॉमस माउंट कैंट पहले स्थान पर और उत्तर प्रदेश का झांसी कैंट दूसरे नंबर पर था। कचरा प्रबंधन समेत सफाई की अन्य व्यवस्थाओं में सुधार करते हुए दूसरी तिमाही में दिल्ली कैंट देश के बाकी सभी कैंटोनमेंट बोर्ड से आगे निकल गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के सबसे अधिक शहरों ने बाजी मारी है।
पश्चिमी जोन में 25 हजार, 50 हजार व 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरों के हिसाब से तीन अलग-अलग श्रेणियां तैयार की गई। इन तीनों ही श्रेणियों में टॉप 3 शहर महाराष्ट्र से रहे यानी छोटे शहरों में महाराष्ट्र के 9 शहरों का चयन किया गया।
इसी प्रकार पूर्वी जोन की सभी तीनों श्रेणियों में टॉप 3 शहर छत्तीसगढ़ के रहे और छत्तीसगढ़ के भी 9 छोटे शहर स्वच्छता अभियान में अव्वल आए।
The post ‘दिल्ली कैंट देश का सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट एरिया’ appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/delhi-cantt-is-the-cleanest-cantonment-area-in-the-country/
No comments:
Post a Comment