Sunday, January 26, 2020

चेहरे से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करेगा गेंदे का फूल, पाचन तंत्र भी होगा मजबूत

घर में पूजा-पाठ हो या किसी विशेष अवसर पर घर सजाने की बात हो गेंदे के फूल को हमेशा इस्तेमाल में लाया जाता है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अच्छी महक देने वाला ये फूल चेहरे से जुड़े कई समस्याओं को भी आसानी से दूर कर सकता है। गेंदे के फूल में एंटी-वायरल, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल आदि गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को निखारने के साथ झुर्रियों, पिंपल्स आदि से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। आज हम आपको गेंदे के फूल से होने वाले कई फायदों के बारे में बताएंगे।

मस्सों को दूर करने में
गेंदे के फूल से चेहरे पर होने वाले मस्से को बहुत ही आसानी से दूर किया जा सकता है। आपको इसके लिए गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों को पीस कर पेस्ट बनाना होगा और इसे 15 दिनों तक लगातार मस्सों पर लगाना होगा। ऐसा करने से आप मस्सों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

ऑयली स्किन के लिए
गेंदे के फूल में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे पर जमा हुए एक्सट्रा ऑयल को कम कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक कप गर्म पानी में गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों को 10 मिनट के लिए भिगो कर रख दें। 10 मिनट बाद छननी से छान कर पानी को अलग कर दें। अब इस पानी को रुई से चेहरे को रोजाना साफ करें। यह पानी नैचुरल स्किन टोनर के रूप में काम करता है। इसके साथ ही यह पानी झाइयों-झुर्रियों और दाग-धब्बों से राहत देने का काम करता है।

घाव साफ करने के लिए
गेंदे के फूल में जो गुण पाए जाते हैं वो छोटी-मोट चेट या घाव को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसका पानी या पेस्ट से चोट के जल्दी ठीक होने और नए टिशूज लाने में मदद करता है। साथ ही स्किन इंफेक्शन होने का खतरा भी कम होता है।

पाचन तंत्र के लिए
गेंदे का फूल पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के साथ एसिडिटी, कब्ज, दर्द, अपच आदि पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है। इसके लिए आप एक कप पानी को उबाल लें और इसमें दे के फूलों की पंखुड़ियों को डालकर 5 मिनट के लिए ढक दें। 5 मिनट बाद इस पानी को छान कर पी लें।

The post चेहरे से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करेगा गेंदे का फूल, पाचन तंत्र भी होगा मजबूत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/marigold-flower-will-remove-many-problems-related-to-face-digestive-system-will-also-be-strong/

No comments:

Post a Comment