प्रिया प्रकाश वॉरियर के साल 2018 में एक आंख मारने वाले वीडियो ने पूरी दुनिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी। प्रिया का आंख मारने वाला अंदाज इतना वायरल हुआ कि वह अपनी पहली फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही पॉपुलर हो गईं। वहीं, अब साल 2019 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को प्रिया प्रकाश ने अपना आइकॉनिक अंदाज़ को दोहराते एक बार फिर आंख मारी है।
प्रिया प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम में आंख मारने का जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह खूबसूरत काली ड्रेस पहने हुई हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है।
दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रिया प्रकाश को एक चैलेंज किया। दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ के शूट के दौरान प्रिया प्रकाश वारियर के अंदाज में आंख मारती नजर आ आईं। ये वीडियो दीपिका के का तीसरा एपिसोड था। इस वीडियो को प्रिया प्रकाश ने भी हार्ट इमो देकर अपना रिएक्शन दिया।
प्रिया प्रकाश वारियर का ये आंख मारने का सिलसिला मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव ‘ के रिलीज होने से पहले शुरू हुआ। यह उनकी पहली फिल्म थी, लेकिन 26 सेकंड के इस वीडियो ने उन्हें फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही इंटरनेट क्वीन बना दिया था। ये ‘मनिक्य मलाराया पूवी’ सॉन्ग के वीडियो में उनकी आंखों के इशारे ही थे, जिसने पूरे देश को उनका फैन बना दिया था।
The post प्रिया प्रकाश वारियर ने इस अभिनेत्री के चैलेंज को किया पूरा, आप भी जानिए appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/priya-prakash-warrier-completes-the-challenge-of-this-actress-you-also-know/
No comments:
Post a Comment