Saturday, January 4, 2020

भाजपा सांसद धर्मपुरी बोले- ओवैसी को क्रेन से उल्टा हंकर काट दूंगा दाढ़ी?

तेलंगाना के निजामाबाद से भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविन्द ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर ऐसी टिप्पणी की अहइ, जिसपर विवाद खड़ा हो गया है?

बीजेपी सांसद धर्मपुरी अरविंद ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि वह असदुद्दीन ओवैसी को उल्टा लटकाकर उनकी दाढ़ी साफ करेंगे। इससे पहले भी अरविंद धर्मपुरी ओवैसी पर निशाना साधते रहे हैं।

धर्मपुरी ने एआईएमआईएम के सांसद ओवैसी को धमकी देते हुए कहा, मैं आपको (असदुद्दीन ओवैसी) को चेतावनी देता हूं कि मैं आपको एक क्रेन से उल्टा लटका दूंगा और आपकी दाढ़ी काट दूंगा। मैं आपकी दाढ़ी मुख्यमंत्री (के चंद्रशेखर राव) के चिपकाकर इसका प्रमोशन करूंगा।

धर्मपुरी अरविंद अकसर ओवैसी पर हमला बोलते रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने पर उन्होंने हैदराबाद सांसद को निशाने पर लिया था। धर्मपुरी ने आरोप लगाया कि ओवैसी राष्ट्रदोही की तरह बर्ताव कर रहे हैं और उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। धर्मपुरी इससे पहले भी ओवैसी के खिलाफ ऐसा बयान दे चुके हैं।

The post भाजपा सांसद धर्मपुरी बोले- ओवैसी को क्रेन से उल्टा हंकर काट दूंगा दाढ़ी? appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/bjp-mp-dharmapuri-said-will-owaisi-be-beheaded-by-a-crane/

No comments:

Post a Comment