Saturday, January 25, 2020

हो चुके बालों की खुजली से परेशान, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम

सर्दियों के मौसम में बालों को नमी नहीं मिल पाने की वजह से इनमें रूखापन हो जाता हैं और कई परेशानियां उठानी पड़ती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी होती हैं बालों में खुजली होना जो बालों की सेहत के लिए तो खराब ही हैं साथ में आपकी शर्मिंदगी का भी कारण बन सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको बालों की खुजली से निजात मिलेगी। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

नींबू

सिर में खुजली से निजात पाने के लिए नींबू सबसे बेस्ट इलाज है। इसके लिए आप 1 छोटा चम्मच नींबू के रस को 1 कप पानी में मिलाकर बालों में 10 से 15 मिनट तक लगाएं। इसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें। आपको कुछ ही दिनों में खुजली की समस्या से राहत मिलेगी।

मेथी

खुजली की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप मेथी दाने और राई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको मेथी दाने और राई का पेस्ट बनाकर 20 मिनट के लिए बालों पर लगाएं और इसके बाद नार्मल पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा

2 चम्मच बेकिंग सोडे में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को हल्के हाथों से बालों पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद बालों को धो लें।

अरंडी का तेल

1 चम्मच अरंडी का तेल, 1 चम्मच नारियल और 1 चम्मच सरसों का तेल मिलाकर अपने बालों में मसाज कर लगाएं। इस तेल को रातभर अपने बालों में लगा रहने दे। सुबह बालों को नार्मल पानी से धो लें।

The post हो चुके बालों की खुजली से परेशान, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/troubled-by-itchy-hair-these-home-remedies-will-provide-relief/

No comments:

Post a Comment