विश्व के अधिकतर (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेरहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 58901 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1099389 लोग इससे संक्रमित हैं तथा अब तक 226669 लोग ठीक हुए हैं।
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 2902 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 68 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं अब तक 184 लोग ठीक हुए हैं।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82526 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3330 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 277953 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इसके बाद कोरोना की सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन में है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच गई है। यहां पर इस जानलेवा महामारी के कारण अब तक 14681 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 119827 लोग अब तक इससे संक्रमित हुए हैं।
स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया है। यहां अब तक इस संक्रमण के कारण 11198 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 119199 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। फ्रांस में इस वैश्विक महामारी के कारण अब तक 6507 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 65202 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 38690 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 3605 लोगों की मृत्यु हुई है। (वार्ता)
The post कोरोना से दुनियाभर में 58901 की मौत, 1099389 संक्रमित appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/corona-killed-58901-worldwide-1099389-infected/
No comments:
Post a Comment