इन दिनों भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी लॉकडाउन है. क्योंकि यहां कोरोना वायरस से चार हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है.कोरोना वायरस से निपटने के लिए कैलिफोर्निया में भी लॉकडाउन है. स्टूडेंट्स को घर में रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही हैं.
ऐसे में गूगल ग्रामीण इलाकों में रहने वाले स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए सामने आया है. गूगल के सीइओ सुंदर पिचई ने यहां के ग्रामीण इलाके में रहने वाले स्टू़डेंट्स को पढ़ने के लिए 4 हजार क्रोम बुक और 1 लाख स्टूडेंट्स को हॉट-स्पॉट कनेक्टिविटी देने की घोषणा की है.
की खबर के अनुसार गूगल ने कोविड 19 से लड़ाई में सरकार और लोगों का साथ देने के लिए यह कदम उठाया है.गूगल ने यहां कोविड 19 से लड़ाई के लिए 800 मिलियन डालर की मदद देने की घोषणा की है. इस रकम को शिक्षा, स्वास्थ, छोटे व्यापारियों की सहायता में खर्च किया जाएगा. बता दें कि भारत में भी स्टूडेंट्स की मदद के लिए सरकार, विश्वविद्यालय, सीबीएई, एनटीए समेत देश की तमाम एजेंसियां काम कर रहा हैं.
The post गूगल ने कैलिफोर्निया के स्टू़डेंट्स के लिए चार हजार क्रोम बुक और फ्री वाई-फाई देने का किया ऐलान appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/google-announced-four-thousand-chromebooks-and-free-wi-fi-for-california-students/
No comments:
Post a Comment