Thursday, April 2, 2020

चेहरे के ब्लैकहेड्स कर रहे शर्मिंदा तो इन उपायों से मिल जाएगा रातोरात छुटकारा

धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर गंदगी जम जाती है। जिसको कितना भी मॉइश्चराइजर या फेसपैक के जरिए साफ किया जाए लेकिन नाक और चिन यानी ठोढ़ी के पास काले-काले धब्बे से जमा हो जाते हैं जो देखने में बेहद खराब लगते हैं। ये ब्लैकहेड्स कई बार देखने में इतने खराब लगते हैं कि चेहरे की सुंदरता पर ग्रहण जैसे लगते हैं। हालांकि पार्लर में जाकर इनसे छुटकारा मिल सकता है। लेकिन घर पर भी इन आसान तरीको से ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाया जा सकता है।

अंडे का घोल त्वचा को साफ करने के लिए अंडा एक बढ़िया उपाय है। ये त्वचा की गंदगी को खींच कर निकाल देता है जिसकी वजह से रोमछिद्र सिकुड़ जाते हैं और ब्लैकहेड्स खत्म हो जाते हैं। अंडे का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले अंडे के सफेद हिस्से को अच्छी तरह से फेंट लें। जब इसमें से झाग निकलने लगे तो उसे चेहरे के ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाएं। इसके ऊपर एक पतली स्ट्राइप लगाएं। इसी तरह से अंडे की एक से दो परत और लगाएं और इसे चालीस मिनट तक लगा रहने दें। चालीस मिनट बाद इस पैक को चेहरे के उन हिस्सों से हटा दें। कुछ ही दिनों के लगातार इस्तेमाल से फर्क नजर आने लगेगा।

चीनी का पैक चीनी का पैक वैक्स बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन यहीं पैक नाक के ब्लैकहेड्स हटाने में भी कारगर हैं। इसके लिए एक पैन में दो चम्मच चीनी, दो चम्मच शहद और एक नींबू का रस मिलाएं। अब इसमें दो से तीन बूंद ग्लिसरीन की मिलाकर हल्का गर्म करें। हल्के से गर्म पेस्ट को ही नाक और ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाएं। बीस मिनट बाद इसे हटा दें। नाक के आसपास जमी गंदगी साफ होने के साथ ही ब्लैकहेड्स भी निकल जाएंगे।

दूध का पैक एक चम्मच दूध में उतनी ही मात्रा में बिना फ्लेवर वाला जिलेटिन पाउडर डालें। इस पैक को माइक्रोवेव में गर्म करके चेहरे के ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर दो-तीन लेयर में लगाएं। इस पैक को बीस मिनट बाद हटा दें। चेहरे पर फर्क आपको एक ही प्रयोग के बाद नजर आने लगेगा।

The post चेहरे के ब्लैकहेड्स कर रहे शर्मिंदा तो इन उपायों से मिल जाएगा रातोरात छुटकारा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-face-blackheads-are-embarrassed-then-these-remedies-will-get-rid-of-overnight/

No comments:

Post a Comment