खूबसूरत दिखना महिलाओं की चाहत होती हैं। मेकअप के अलावा खूबसूरत दिखने के लिए हेयरस्टाइल बहुत जरुरी होता हैं। ऐसे में स्टाइलिश लुक के लिए स्टाइलिश हेयरस्टाइल भी होना जरुरी हैं। महिलाएं कई बार मेकअप तो बहुत अच्छे से कर लेती हैं लेकिन कई बार अच्छा हेयरस्टाइल ना होने की वजह से सारा लुक खराब हो जाता हैं। ऐसे में मेकअप के साथ साथ हेयरस्टाइल का भी ध्यान रखना जरुरी हो जाता हैं।
बता दें कि इन दिनं मेसी बन कॉलेज गर्ल्स के बीच काफी चर्चा में बना हुआ हैं। कॉलेज गर्ल्स बालों को खोलने के बदले इन दिनों मेसी बन बनाना पसंद कर रही हैं। बता दें कि मेसी बन भी कई तरह के होते हैं। लो बन, अपर बन, स्प्रेंडिग लुक, स्पाइरल कर्ल जैसे हेयरस्टाइल।
मेसी बन
मेसी बन हेयरस्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में बना हुआ हैं। मेसी बन बनाने के लिए सबसे आगे वालों बालों पर पफ बनाएं। इसके बाद आप पोनीटेल बनाकर उससे रफ जूडा बना लें, इसके बाद बालों ढिला कर लें।
ब्रेडेड बन
ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल बनाने के लिए साइड से फिश टेल बनाएं, इसके बाद साइड से लटे निकाल लें बाकि बचे बालों का जूडा बना लें, इससे ना केवल आप खूबसूरत लगेंगी बल्कि आप कंफर्टेबल भी फील करेंगी।
पफ विद वेव्स
पफ विद वेव्स हेयरस्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में बना हुआ हैं। ये हेयरस्टाइल बहुत ही सिंपल और स्टाइलिश है। इसे बनाना भी बहुत आसान है, सबसे पहले पफ बनाएं बाकि बालों को वेवी करके खुला छोड़ दे। बता दें कि एक्ट्रेस हिना खान अक्सर पफ विद वेव्स हेयर स्टाइल कैरी करती हैं। अगर आप स्टाइलिश लुक पाना चाहती है तो पफ विद वेव्स कैरी कर सकती हैं।
सिंपल बन
सिंपल बन अक्सर गर्ल्स इंडियन ड्रेस के साथ कैरी करती हैं। सिंपल बन बनाने के लिए बीच की मांग निकालकर बना बना सकते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर साड़ी के साथ सिंपल बन बनाती हैं। अगर आपको ट्रेडिनशल लुक चाहिए तो आप सिंपल बन बना कर इसमें गजरा लगा सकती हैं।
The post मेसी बन से मिलेगा खूबसूरत लुक, जानें इसे बनाने का आसान तरीका appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/messi-bun-will-give-you-a-beautiful-look-learn-easy-way-to-make-it/
No comments:
Post a Comment