Thursday, April 2, 2020

लॉकडाउन के बीच गैस सिलेंडर इतने रुपये हुआ सस्ता, सिर्फ इतना रह गया गैस सिलेंडर का दाम

आपको पता ही होगा इस समय भारत मे कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन है। इस मुसीबत के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। कंपनियों ने गैर-सब्सिडी एलपीजी गैस सिलिंडर यानी बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में कटौती कर दी है। दोस्तों आज से 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर के दाम दिल्ली में 61.5 रुपये सस्ता हो गया है। इसके बाद इसकी कीमत 744 रुपये रह गई है, पहले यह 805.50 रुपये का था। कोलकाता में इसका दाम घटकर 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपये हो गया है। जबकि पहले इन महानगरों में यह क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करता था।

15 दिन के अंतर पर हो सकेगी गैस की बुकिंग-

आपको बता दे कि आईओसी ने कहा है कि अब 15 दिन के अंतर पर ही ग्राहकों द्वारा रसोई गैस की बुकिंग कराई जा सकेगी। इस संदर्भ में आईओसी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से सूचित किया था कि देश में रसोई गैस की कोई कमी नहीं है।

The post लॉकडाउन के बीच गैस सिलेंडर इतने रुपये हुआ सस्ता, सिर्फ इतना रह गया गैस सिलेंडर का दाम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/between-the-lockdown-the-gas-cylinder-became-so-cheap-only-the-price-of-the-gas-cylinder-remained/

No comments:

Post a Comment