राजस्थान का कोटा शहर बच्चों की मौत को देश की सुर्खियां बटोर रहा है। शिशुओ की मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है। शुक्रवार सुबह एक और नवजात ने दम तोड़ दिया है। आज जिस बच्ची की मौत हुई उसका 15 दिन पहले ही जन्म हुआ था। कोटा के जेकेलॉन अस्पताल में 34 दिन में 105 शिशुओं की मौत से गहलोत सरकार पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कोटा के अस्पताल पहुंचे तो प्रशासन ने रातों रात अस्पताल का कायाकल्प कर दिया। अस्पताल के सभी वार्डों में सफाई और रंगाई का काम पूरा किया गया। मंत्री के दौरे को देखते हुए बेड पर नई चादरें बिछाई गई। लेकिन मंत्री के स्वागत में ग्रीन कारपेट बिछाने की किरकरी के बीच इसे हटाया गय़ा।
इससे पहले बुधवार को कोटा अस्पताल में एक और बच्चे ने दम तो़ड़ दिया था। प्रसूति विभाग के वॉर्ड में 4 दिन के मासूम की जान चली गई। बच्चे की मौत का कारण कड़कड़ाती सर्दी को बताया गया है। दिसंबर में नवजात बालकों की मौत का आंकड़ा 100 पहुंच गया था। डॉक्टर हर मौत पर अपने तर्क दे रहे हैं, लेकिन अब अस्पताल में भर्ती नवजातों के लिए कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित हो रही है।
इससे पहले गुरुवार को बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने प्रियंका गांधी और गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए थे। मायावती ने ट्वीट कर प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर कई सवाल उठाए हैं। मायावति ने ट्वीट कर लिखा है कि जिन मांओं की गोद उजड़ी, कांग्रेस की महिला महासचिव अब तक उनसे क्यों नहीं मिलीं। पिछले 30 और 31 दिसंबर को कोटा के इस अस्पताल में 9 बच्चों की मौत हो गई थीसाल 2019 में इस अस्पताल में 963 बच्चों ने दम तोड़ा था।
The post सरकारी अस्पताल में एक और शिशु ने दम तोड़ा, मौत का आंकड़ा 105 पहुंचा appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/another-infant-dies-in-government-hospital-death-toll-reaches-105/
No comments:
Post a Comment