दिल्ली दंगों को लेकर एसआईटी ने खुलासा किया है कि करीब 15 बांग्लादेशी दिल्ली दंगों में शामिल थे। दंगों में शामिल बांग्लादेशी गैर कानूनी तरीके से सीमापुरी क्षेत्र में निवास कर रहे थे। एसआईटी ने इन बांग्लादेशी लोगों की पहचान करने का भी दावा किया है। अब इन बांग्लेदशियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाना शुरू कर दिया गया है। हालांकि उपद्रव में शामिल ये बांग्लादेशी कब एसआईटी की पकड़ में आएंगे। फिलहाल ये जानकारी सामने निकलकर नहीं आई है।

एसआईटी ने कहा है कि 20 दिसबंर 2019 को शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज के दौरान भड़के दंगों में भीड़ में 15 बांग्लादेशी शामिल थे। सीमापुरी क्षेत्र में उपजे उपद्रव के दौरान बांग्लादेशियों ने जबरदस्त हिंसा का सहारा लिया था। हालांकि सोमवार से दिल्ली दंगों की जांच में जुटी एसआईटी ने बड़ा कदम उठाया है। एसआईटी तिहाड़ जेल जाकर दिल्ली हिंसा के मामले में गिरफ्तार 55 आरोंपियों से भी पूछताछ करेगी।
एसआईटी का कहना है कि इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पोपुलर फंट ऑफ इंडिया के करीब 15 कार्यकर्ताओँ के नामों की लिस्ट भी जारी की गई है। इन कार्यकर्ताओं से भी एसआईटी पुछताछ करेगी। बता दें कि नमाज के बाद नागरिकता कानून के विरोध में सड़कों पर उतरकर लोगों ने उपद्रव का सहारा लिया था। इसके बाद एसआईटी ने दिल्ली दंगों के मामले को हाथ में लेकर लोगों को चिन्हित कर रही है। हालांकि नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे।
The post एसआईटी का बड़ा खुलासा, दिल्ली दंगों में शामिल थे 15 बांग्लादेशी appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/big-bang-of-sit-15-bangladeshi-involved-in-delhi-riots/
No comments:
Post a Comment