अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के एंग्री लीडर कैलाश विजयवर्गीय एकबार फिर सुर्खियों में छाये हुए है, वो भी अपने विवादित बयान को लेकर। जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश के शहर इंदौर को आग के हवाले करने की बात कहीं।
आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय शहर की समस्याओं को लेकर कमिश्नर के घर के बाहर धरने पर बैठे थे। जिस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मिलने का समय मांगा। लेकिन अधिकारियों ने मिलने से मना कर दिया। जिससे कैलाश कुपित हो गए, और उन्होंने इंदौर को आग लगाने की धमकी दे डाली।
आपको बता दें कि इससे पहले कैलाश के बेटे और बीजेपी नेता आकाश विजयवर्गीय ने भी इंदौर में जर्जर इमारत को निगरानी को पहुंचे निगम अधिकारी पर बैट चला दिया था। जिसका वीडियो भी वायरल होने लगा। जिसके बाद आकाश को 5 दिनों के लिए जेल भी जाना पड़ा, हालांकि उन्हें जमानत मिल गई।
आपको बता दें कि आकाश के इस रवैये से पीएम मोदी भी काफी गुस्सा हुए थे, औऱ उन्होंने आकाश के रवैये को गलत ठहराया था। अब देखना यह है कि कैलाश के इस बयान पर पीएम मोदी कौन सा कदम उठाते है।
The post इंदौर को लेकर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ी धमकी, कहा आग के हवाले कर दूंगा appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/bjp-leader-kailash-vijayvargiyas-big-threat-to-indore-said-i-will-hand-over-fire/
No comments:
Post a Comment