इराक स्थित एयरबेस पर ईरान के हमले में 34 अमेरिकी सैनिकों को ब्रेन इंजरी हुई थी. पेंटागन ने अब यह बात मान ली है. चीफ स्पोक्सपर्सन जोनाथन हॉफमैन के मुताबिक, इन सभी को ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी हुई. इनमें से आधे सैनिक अपनी ड्यूटी पर लौट गए हैं. बाकी 17 को अभी मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
इससे पहले, 17 जनवरी को पेंटागन ने कहा था कि उसने कनकशन जैसे लक्षणों के बाद इराक से 11 सैनिकों को निकाला है. हॉफमैन के मुताबिक, 34 में से 18 सैनिकों को इराक से जर्मनी और कुवैत में बनी अमेरिकी मेडिकल फैसिलिटीज में लाया गया. 16 इराक में ही रहे.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू में कहा था कि उन्हें बताया गया कि 8 जनवरी के हमले में कोई सैनिक घायल नहीं हुआ. सेना ने कहा कि हमले के फौरन बाद सैनिकों में लक्षण नहीं दिखे. कुछ मामलों का कई दिन बाद पता चला. जब सैनिकों के घायल होने की ख़बर आई तो ट्रंप ने उन्हें ‘सिरदर्द’ बताया और कहा कि ये उतने गंभीर मामले नहीं हैं.
ईरान ने यह हमला अमेरिका के ड्रोन अटैक के जवाब में किया था. जिसमें उसके सबसे ताकतवर मिलिट्री लीडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया गया था.
The post ईरान के मिसाइल हमले में 34 अमेरिकी सैनिकों को हुई ब्रेन इंजरी, पेंटागन ने आखिरकार कबूला appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/34-us-soldiers-received-brain-injury-in-irans-missile-attack-pentagon-finally-confesses/
No comments:
Post a Comment