Saturday, January 25, 2020

दिल्ली की समस्याओं को दूर करने के लिए चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे कई चिकित्सक

दिल्ली की समस्याओं को दूर करने के लिए इस बार के चुनाव में कई चिकित्सक भी अपनी भाग्य आजमा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी व बीजेपी दोनों ने 4-4 डॉक्टरों को टिकट दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से किसी चिकित्सक को टिकट नहीं दिया गया है.

दिल्ली की कृष्णा नगर सीट से बीजेपी व कांग्रेस पार्टी दोनों ने डॉक्टरों पर ही दांव लगाया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व विधायक चिकित्सक एके वालिया चुनाव मैदान में हैं. चिकित्सक वालिया शीला दीक्षित सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं व कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता माने जाते हैं. वहीं बीजेपी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे चिकित्सक अनिल गोयल मैदान में हैं.

एके वालिया के पास एमबीबीएस की डिग्री है व वह एक जनरल फिजीशियन हैं. चिकित्सक वालिया का बोलना है कि एक चिकित्सक लोगों के साथ जुड़ा रहता है. एक वाक्ये को याद करते हुए चिकित्सक वालिया ने बताया कि जब वह एक बार लक्ष्मी नगर में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तो एक महिला ने उनके पास आकर पूछा था कि क्या अब वह उनका उपचार करेंगे या नहीं?

एके वालिया ने बताया कि चिकित्सक लोगों से सीधे तौर पर जुड़े होते हैं व वह तो आज भी मरीजों को देखते हैं. बता दें कि डाक्टर एके वालिया का लक्ष्मी नगर में नर्सिंग होम है, जो कि वर्ष 1983 से संचालित हो रहा है.

The post दिल्ली की समस्याओं को दूर करने के लिए चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे कई चिकित्सक appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/many-doctors-are-trying-their-luck-in-elections-to-overcome-the-problems-of-delhi/

No comments:

Post a Comment