5- मौत का रास्ता
पहले तो यह देखो इस जगह पर चलने के लिए स्पेस कितना कम है 200 से 300 फीट लंबा यह ब्रिज चाइना के तिआंमें माउंटेन में स्थित है यह 1 किलोमीटर से भी ज्यादा ऊपर पहाड़ के बीच में बना हुआ है दोस्तों यहां जाना थोड़ा डरावना तो है लेकिन यहां से दिखने वाली नजारे शायद आप दुनिया में कहीं और नहीं देख सकते।
4- ग्लास सस्पेंशन ब्रिज

चाइना के साउथ ईस्ट रीजन में स्थित यह ब्रिज दुनिया का सबसे बड़ा Glass सस्पेंशन ब्रिज है यह ब्रिज 14100 फिट लंबा और 20 फीट चौड़ा है जब यह ब्रिज बनकर तैयार हुआ था तो लोगों को भरोसा दिलाने के लिए इस को चेक किया गया जिसमें इस ब्रिज पर हथौड़े से कई बार मारा गया और कई भारी-भारी कार को निकाला गया यह सब होने के बाद इस ब्रिज पर ट्रैक भी आया लेकिन इंजीनियर ने बताया कि यह ट्रैक ब्रिज का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है।
3- ग्लास व्यू पॉइंट
ज्यादातर यूनिक गिलास से बने स्ट्रक्चर चाइना में ही मौजूद है यह दुनिया का सबसे बड़ा गिलास से बना हुआ व्यूप्वाइंट है जो कि बीजिंग के आसपास स्थित है इस व्यू प्वाइंट के 360 डिग्री से होने की वजह से आप पूरी वैली को आसानी से देख सकते हैं इंजीनियर के अनुसार यह व्यू प्वाइंट पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि स्ट्रक्चर को बनाने में टाइटेनियम, स्टील और बुलेट प्रूफ ग्लास का यूज किया गया है।
2- स्काईडैक चिकागो
यह जो बिल्डिंग आप तस्वीर में देख रहे हैं यह अमेरिका की दूसरी सबसे ऊंची बिल्डिंग है और इस बिल्डिंग में ऑब्जरवेशन डेट 100 थर्ड फ्लोर पर मौजूद है दोस्तों इस ऑब्जर्वेशन डेक पर 5 लोग आसानी से आ सकते हैं और यह बालकनी 5 टन से भी ज्यादा वेट आराम से संभाल सकती है।
1- दुबई होटल स्विमिंग पूल
दुबई में आपको बहुत ही चीजें बहुत ही अजीब और यूनिक देखने को मिल जाएंगी लेकिन जरा स्विमिंग पूल को देखे यह स्विमिंग पूल पूरी तरह से कांच का बना हुआ है और यह मौजूदा दुबई के फाइव स्टार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में दुबई स्विमिंग पूल को बहुत ही ज्यादा मजबूत जांच से बनाया गया है जिसमें किसी भी तरह का कोई हादसा ना हो लेकिन अगर आप दिल कमजोर हैं और ऊंचाई से डरते हैं तो इस स्विमिंग पूल में ना जाएं क्योंकि इसमें स्विमिंग करते वक्त जो नजारा दिखेगा उससे आप डरते सकते हैं।
The post दिल कमजोर हो तो पैसा होने पर भी ना जाए इन 5 जगहों पर, करना पड़ सकता है डर का सामना appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/if-the-heart-is-weak-even-if-there-is-money-do-not-go-to-these-5-places-you-may-have-to-face-fear/
No comments:
Post a Comment