Friday, January 24, 2020

आपके लिए पेश है माॅडर्न होम डिजाइन्स

दोस्तो, एक घर जीवन की सबसे बड़ी जरूरत में से एक होता है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास सबसे खूबसूरत व आलीशान घर हो। एक आलीशान घर बनाने के लिए खूब मेहनत लगती है। घर बार-बार बनाना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए सोच समझकर ही बनाएं। आज हम आपके लिए सबसे जरूरी होम डिजाइन्स लेकर आए हैं जो माॅडर्न डिजाइन्स है। चलिए देखते हैं –

1. इस घर के डिजाइन को देखकर आप भी ऐसा ही घर बनाना चाहेंगे। कम जगह पर बनने वाला यह बेहतरीन होम डिजाइन है। इसमें कार पार्किंग की जगह भी है। इसके लिए आपके पास 500-600 वर्ग स्क्वेयर फीट की जगह पर्याप्त रहेगी।

2. यदि आपके पास घर बनाने के लिए लगभग 1500 वर्ग स्क्वेयर फीट से अधिक जगह है तो यह होम डिजाइन बेस्ट रहेगा। यह डबल फ्लोर का घर है। इसमें 6-8 रूम आराम से बन जाएंगे।

3. यदि आप फार्म हाउस के हिसाब से घर बना रहे हैं तो यह होम डिजाइन परफेक्ट रहेगा। इसके लिए आपके पास केवल बिल्डिंग के लिए 1200-1500 वर्ग स्क्वेयर फीट चाहिए।

4. यदि आप कोर्नर का घर बनाने जा रहे हैं तो यह माॅडर्न होम डिजाइन बहुत ही आकर्षक लगेगा। यह ग्राउंड फ्लोर का घर है।

The post आपके लिए पेश है माॅडर्न होम डिजाइन्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/modern-home-designs-is-presenting-for-you/

No comments:

Post a Comment