आम तौर पर हम शरीर की दुर्गंध से बचने और लिंगजा महसूस करने के लिए डिओडोरेंट या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मौसम के बदलने पर ये परिवर्तन की जरूरत होती है। जानिए सर्द मौसम में ये से को अपनाया जाएगा…।
दरअसल सर्दी के दिनों में त्वचा बेहद रूखी होती है और उसमें नमी का अभाव होता है, जिससे कई बार त्वचा फटने भी लगती है। इस समय त्वचा पर ऐसी कोई भी चीज का इस्तेमाल, जो रसायनयुक्तयुक्त हो या सीधा प्रभाव डालती हो, परेशानी का सबब बन सकती है।रूखी या फटी त्वचा पर डिओ या परफ्यूम का इस्तेमाल करने वाली पैदा कर सकता है या फिर त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए ऐसे डिओ या मिस्ट का उपयोग करना बेहतर होगा, जो नैचुरल हो और उनमें कोई कैमिकल न हों।
इसके बाजा आप घर पर ही सुगंधित फूलों से तैयार नैचुरल इत्र या डिओ का प्रयोग कर सकते हैं। आप चाहते हैं तो स्नान के पानी में गुलाब, मोगरा या चमेली के फूलों की पत्तियों को मिलाएं और इस पानी से स्नान करें। या फिर स्नान के पानी में गुलाबजल डालकर इस पानी से नहाएं। ऐसा करने पर आपको अलग से किसी परफ्यूम की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप दिनभर शौचालय और महके हुए रहेंगे।
The post जानिए सर्दियों में क्यों नहीं करना चाहिए परफ्यूम का इस्तेमाल appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/know-why-you-should-not-use-perfume-in-winter/
No comments:
Post a Comment