हर व्यक्ति चाहता हैं कि उसके घर परिवार में हमेशा ही सुख शांति बनी रहे। मगर घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा ना केवल कलह कलेश बल्कि आर्थिक परेशानियां भी जीवन में उत्पन्न कर देती हैं।

नकारात्मक ऊर्जा के कारण आपको और भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में परेशान होने की बजाय आपको कुछ अचूक उपाय करने की जरूरत होती हैं जो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालकर घर में सकारात्मकता को ला सकती हैं।
खिड़की और दरवाजे बाहरी ऊर्जा प्रवेश करने का एक माध्यम माने जाते हैं ऐसे में जरूरी हैं कि आप इसे हमेशा साफ सुथरा बना कर रखें। इसके लिए एक बाल्टी में पानी लेकर उसमें नींबू का रस और नमक, सफेद सिरका मिलकर। हफ्ते में एक बार इस पानी से खिड़की और दरवाजों की सफाई जरूर करें।
इससे घर को नकारात्मक ऊर्जा छू भी नहीं पाएगी। वही रोज अपने घर में कम से कम तीन बार सभी हिस्सों में घंटी या शंख बजाएं। ऐसा माना जाता हैं कि इससे निकलने वाली आवाज से घर में सकारात्मता का प्रवेश होता हैं। घर की रसोई केवल सेहत ही नहीं बल्कि सकारात्मकता बढ़ाने का भी काम करती हैं
ऐसे में ध्यान रहे कि किचन की शेल्फ, गैस स्टोव को कभी भी गंदा ना छोडे। साथ ही रात को भी बर्तनों को गंदा ना रखें। कमरों के चारों कोनों में थोड़ा सा नमकर छिड़क दें। इससे भी नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाएगी। अगर कोई सदस्य बार बार बीमार पड़ रहा हैं तो इससे उसका असर भी समाप्त हो जाएगा।
The post आपके घर को छू भी नहीं पाएगी नकारात्मक ऊर्जा, बस करें ये अचूक उपाय appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/negative-energy-will-not-even-touch-your-home-just-do-these-surefire-solutions/
No comments:
Post a Comment