हिंदू धर्म शास्त्रों में धातुओं का विशेष महत्व बताया गया हैं ऐसा कहा जाता हैं धातु व्यक्ति के जीवन में समस्याओं को हल कर सकती हैं वही शास्त्रों के मुताबिक चांदी का चांद और ग्रह बृहस्पति के साथ गहरा संबंध होता हैं यह आपके शरीर में पानी और कप को बैलेंस रखने में सहायता करती हैं

शास्त्रों के अनुसार चांदी आपके जीवन में भाग्य, शांति और ढेर सारी खुशियां लेकर आती हैं साथ ही यह एक ऐसा खास मेटल माना जाता हैं जो आपके शरीर के लिए भी लाभकारी साबित होता हैं। चांदी व्यक्ति के शरीर से सभी टॉक्सिंस यानी की विषैले पदार्थों को दूर कर तंदरुस्त रखने में मदद करती हैं तो आज हम आपको वास्तु के नजरिए से चांदी की अंगूठी धारण के कुछ लाभ बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
चांदी की अंगूठी पहनने का सबसे उत्तम दिन वीरवार माना गया हैं याद रखें अंगूठी को बुधवार की रात कांच की कटोरी में पानी भरकर उसमें डालकर रख दें। ऐसा करने से अंगूठी को धारण करने का फल दोगुना प्राप्त होता हैं आप चाहें तो पानी वाले बाउल को मंदिर में भी रख सकते हैं
इसके बाद वीरवार की सुबह स्नान करके पूजा पाठ करने के बाद, आप इस अंगूठी को धारण कर सकते हैं। मन को शांत रखने के साथ साथ चांदी आपकी सुंदरता और पर्सनैलिटी को भी उभारने में सहायता करता हैं जिन लोगों को अधिक गुस्सा आता हैं उनके लिए चांदी की अंगूठी धारण करना शुभ होता हैं। जोड़ों की दर्द से परेशान महिलाएं इसे जरूर धारण करें।
The post भाग्य चमका सकती हैं ये अंगूठी, जानिए पहनने का उचित समय appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/this-ring-can-shine-luck-know-the-appropriate-time-to-wear-it/
No comments:
Post a Comment