Saturday, January 4, 2020

अमेरिका-ईरान तनाव का पाकिस्तान पर पड़ेगा बुरा असर, सांसदों ने जताई चिंता

पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन में सांसदों ने आशंका जताई कि बगदाद में हुए अमेरिकी हवाई हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद वाशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव बढ़ने का पाकिस्तान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटर रजा रब्बानी ने कहा, ‘विदेश मंत्री को (अमेरिका-ईरान तनाव पर) नीतिगत बयान देने के लिए सदन में आना चाहिए और हमें यह भी सूचित करना चाहिए कि इस मामले में इस्लामाबाद का रुख क्या है.’

इसके अलावा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता एवं सदन में विपक्ष के नेता राजा जफरुल हक ने कहा कि विदेश मंत्री के लिए सीनेट में आना और सांसदों को मध्य-पूर्व की स्थिति पर विश्वास में लेना जरूरी है.

सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने सदन के नेता शिबली फराज को इस संबंध में विदेश मंत्री को सूचित करने का निर्देश दिया.

विदेश मंत्री की गैरहाजिरी में, फराज ने अमेरिका-ईरान तनाव पर सांसदों को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार हालात पर करीब से नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा, ‘हम इस घटनाक्रम पर वैश्विक प्रतिक्रिया का भी जायजा ले रहे हैं और जल्द ही सदन में एक रिपोर्ट पेश करेंगे.’

इसके बाद संसद के ऊपरी सदन के सत्र को शनिवार (आज) तक स्थगित कर दिया गया.

The post अमेरिका-ईरान तनाव का पाकिस्तान पर पड़ेगा बुरा असर, सांसदों ने जताई चिंता appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/us-iran-tension-will-have-a-bad-effect-on-pakistan-mps-worry/

No comments:

Post a Comment