सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम बहाल होते ही पाकिस्तान ईरान मसले पर अमेरिका के पक्ष में खुलकर सामने आ गया है। पाकिस्तान ने ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी के खिलाफ अमेरिका के हवाई हमले का समर्थन किया है। बगदाद के एयरपोर्ट पर शुक्रवार को किए गए हवाई हमले में सुलेमानी की मार दिया गया था। इस घटना पर करीब सभी देशों ने अपनी प्रतिक्रिया दी, लेकिन इमरान सरकार ने अभी तक चुप्पी साधे रखी। खुफिया सूत्रों के मुताबिक अपनी कार्रवाई के बाद अमेरिका ने जब समर्थन मांगा तो पाकिस्तान को एक तीर से दो शिकार करने का मौका मिल गया। सुलेमानी की हवाई हमले में मौत के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से फोन पर बात की।
पाकिस्तान अपने सैनिकों पर बलूच आतंकियों के हमले के लिए हमेशा से सुलेमानी को ही जिम्मेदार ठहराता रहा है। हाल ही में पाकिस्तान में बलूच आतंकियों के हमले में 14 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई थी। पोंपियो और बाजवा की बातचीत के बाद यह खबर आई कि ट्रंप प्रशासन ने पाक सैनिकों को अमेरिकी संस्थानों में प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम को बहाल करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि पाकिस्तान को अमेरिका से मिलनी वाली दूसरी कई सुरक्षा मदद पर रोक अभी भी जारी रहेगी। अमेरिका की दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों की कार्यकारी असिस्टेंट सेक्रेटरी एलिस सी वेल्स ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिये बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल मिलेट्री एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (आइएमईटी) प्रोग्राम को अपनी मंजूरी दी है। वेल्स ने कहा, ‘इससे हमारे साझा प्राथमिकताओं के तहत दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग पहले से ज्यादा मजबूत होगा।’
प्रशिक्षण कार्यक्रम पर 2018 में लगाई गई थी रोक
ट्रंप प्रशासन ने अगस्त 2018 में पाकिस्तानी सेना के लिए आइएमईटी प्रोग्राम पर रोक लगा दी थी। इस प्रोग्राम के अंतर्गत पिछले करीब दो दशक से पाकिस्तानी सैनिकों को अमेरिकी संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
पाकिस्तान ने प्रशिक्षण के लिए रूस से किया समझौता
आइएमईटी पर रोक लगने के कुछ समय बाद ही पाकिस्तान ने रूस के साथ इसी तरह का एक समझौता किया था। इस समझौते के तहत पाकिस्तानी सैनिकों को रूसी रक्षा केंद्रों में प्रशिक्षण मिलता है।
The post ईरानी कमांडर सुलेमानी की मौत पर पाक ने किया अमेरिका का समर्थन appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/pak-supports-america-on-iranian-commander-sulaimanis-death/
No comments:
Post a Comment