1.नींबू- सुबह उठने के बाद चेहरे पर कच्चे दूध को मल लें और थोड़ा सूख जाने के बाद इससे चेहरे पर जमी मैल और फालतू त्वचा बाहर निकल जायेगी.इसके बाद नींबू और शहद को मिलाकर पूरे चेहरे पर लगायें और सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से चेहरे को धों लें ऐसा करने से चेहरे का रंग निखर जाता है.काले पैरों और हाथों पर नींबू का रस मलाई में मिलाकर रोजाना लगाने से सांवली त्वचा गोरी होने लगती है.
2.जौ- 1 मुट्ठी छने हुए जौ के आटे को एक पतले से कपड़े में बांधकर पोटली बना लें इस पोटली को कच्चे दूध में भिगोकर हफ्ते में कम से कम 3 बार नहाते समय शरीर पर रगड़ने से धीरे-धीरे त्वचा का सांवलापन दूर हो जाता है.
3.टमाटर- 1 कच्चे टमाटर का रस निकालकर उसमें 1 बड़ा चम्मच छाछ मिला लें इसे रोजाना चेहरे और हाथ-पैरों की त्वचा पर लगायें और आधे घंटे के बाद धो लें.ऐसा लगातार करने से त्वचा का सांवलापन दूर हो जाता है.
4.खीरा- 2 चम्मच खीरे के रस में आधा चम्मच नींबू का रस और चुटकी भर हल्दी मिला लें इसे आधे घंटे तक चेहरे पर लगाने के बाद चेहरे को पानी से धोने से चेहरे का रंग गोरा हो जाता है.
5.आलू- आंखों के नीचें के काले घेरों को हटाने के लिये आलू की 2 फांकों को काटकर उन्हे दोनों आंखों के नीचे रखकर आंख बन्द कर लें और 15 मिनट के लिये सो जायें.इसका प्रयोग मेंकअप करने से पहले करने से आंखों के नीचे के काले घेरे मेंकअप में दिखेंगे नहीं.आलू को पीसकर त्वचा पर मलने से त्वचा का रंग गोरा हो जाता है.
The post महिलाये जरुर जान ले की जौ से भी निखार जाती है त्वचा. appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/women-must-know-that-skin-is-also-enhanced-by-barley/
No comments:
Post a Comment