Saturday, January 4, 2020

दरवाजे के ताले का चुनाव करते समय रखे इन बातो का ध्यान कभी नहीं होगी चोरी

देखा जाता हैं कि जब भी हम घर से बाहर जाते हैं तो घर को लॉक लगाने के साथ ही अलमारी या तिजोरी पर भी ताला लगाकर जाते हैं ताकि चोरी ना हो सकें। लेकिन ताला लगाने के बाद भी लोगों के मन में चोरी-डकैती का डर बना रहता हैं। ऐसे में आपको अपने घर के लिए ताले का चुनाव करते समय वास्तु की मदद लेनी चाहिए ताकि चोरी-डकैती का डर भी आपसे दूर रहे। तो आइये जानते हैं कि कौनसे ताले का चुनाव किया जाए।

पीतल का ताला

घर की उत्तर दिशा के लिए पीतल का ताला बहुत शुभ माना जाता है। अगर यदि आप किसी अन्य धातु का ताला इस दिशा में लगाते हैं तो उस पर पीतल जैसा सुनहरी रंग करवाकर शुभ लाभ पा सकते हैं।

पांच धातु वाला ताला

वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा में पांच धातु वाला ताला लगाने से घर की सुरक्षा बनी रहती है। पांच धातु वाला ताला यदि आसानी से न मिले तो ताले के ऊपर लाल या फिर चेरा रंग का कपड़ा भी बांध सकते हैं। इससे भी आपके घर को पूर सुरक्षा मिलेगी।

तांबे का ताला

वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा को सूर्य की दिशा माना जाता है। सूरज और तांबे का आपस में खास संबंध है। यदि घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में है तो ऐसे में दरवाजे पर तांबे का ताला लगाना शुभ माना जाता है। इससे चोरी-डकैती का खतरा काफी कम हो जाता है। सूर्य देव स्वंय आपके घर को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

The post दरवाजे के ताले का चुनाव करते समय रखे इन बातो का ध्यान कभी नहीं होगी चोरी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-things-will-never-be-taken-care-of-while-choosing-the-lock-of-the-door/

No comments:

Post a Comment