Saturday, January 4, 2020

आपका वेतन आपको धनवान नहीं बनाता, जानिए धन से जुड़ी खास बातें

हर व्यक्ति अपने जीवन में धन को कमाना चाहता हैं इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता हैं धन भले ही जीवन के सुख का आधार नहीं होता हैं

मगर कई तरह के सुख को पाने में इसका होना बहुत जरूरी माना जाता हैं, रोटी कपड़ा और मकान जैसी प्राथमिक जरूरतों को पूरा करने से लेकर कई तरह की सुख सुविधाएं हासिल करने के लिए व्यक्ति को सुबह शाम कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं। तो आज हम आपको धन कमाने से पहले उससे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

चाणक्य नीति— गंदे वस्त्रों को धारण करने वाला, दांत न साफ करने वाले पेटू व्यक्ति, कड़वे बचन वाले और सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के समय सोने वाले लोगों के पास कभी लक्ष्मी नहीं रहती हैं।

कबीर दार— उल्टी खोपड़ी वाले लोग धन को लेकर कभी भी संतुष्ट नहीं होते हैं वह हमेशा इसी फेर में लगे रहते हैं कि तीनों लोकों की संपत्ति कब उसके पास आ जाएगी।

विदुर नीति— धन उत्तम कर्मो से उत्पन्न होता हैं, प्रगल्भता से बढ़ता हैं, चतुराई से फलता और फूलता हैं संयम से सुरक्षित रहता हैं।

होरेस— पैसा आपका सेवक है, अगर आप उसका उपयोग जानते है, वह आपका स्वामी है, अगर आप उसका उपयोग नहीं जानते हैं।

वॉरेन बफे— किसी भी मनुष्य का खर्च हमेशा उसकी कमाई से कम ही रहना चाहिए। इसके लिए फिजूलखर्ची पर लगाम लगानी होगी। अपनी जरूरतों और ख्वाहिशों में अंतर समझना होगा।

महात्मा गांधी— जो लोग समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर होता हैं।

The post आपका वेतन आपको धनवान नहीं बनाता, जानिए धन से जुड़ी खास बातें appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/your-salary-does-not-make-you-rich-know-the-special-things-related-to-money/

No comments:

Post a Comment