Saturday, January 4, 2020

चेहरे को बनाना है ग्लोइंग, तो करें ये काम

आजकल की इस बिजी लाइफस्टाइल के चलते लोग अक्सर अपने त्वचा की देखभाल करना भूल जाते हैं। लेकिन लगातार चेहरे की देखभाल को अनदेखा करना आपकी त्वचा को खराब करने के साथ ही आपकी खूबसूरती को भी खराब कर देता है। इसलिए अपने चेहरे का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए बस आपको ये 4 काम करने होंगे। ऐसा करके आपकी स्किन साफ व ग्लोइंग बनी रहेगी।

ऑलिव ऑयल

1 चम्मच ऑलिव ऑयल में 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह आपके चेहरे से डेड स्किन को रिमूव करके उसे साफ व चमकदार बनाएगी। आप इससे अपना बॉडी स्क्रब भी कर सकती हैं।

एलोवेरा जेल

अगर आप दोमुंहे बालों और डैंडफ से परेशान हैं। तो जिस दिन हेयर वॉश करना हो उससे एक दिन पहले रात में बालो में एलोवेरा जेल लगाकर सो जाएं। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करने से आपकी बालों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

बादाम तेल

अगर आप चाहती हैं कि आपके लिप्स गुलाबी, मुलायम और खूबसूरत दिखें। तो रोजाना रात को सोने से पहले ब्रश करने के बाद लिप्स पर बादाम तेल या शहद लगाएं। यह आपके होठों को मॉइश्चराइज करने के साथ ही उन्हें सॉफ्ट व पिंकिश बनाएगा।

खूब पिएं पानी

चेहरे पर नेचुरल ग्लो बनाएं रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। साथ ही रात को सोने से पहले 1 ग्लास पानी जरुर पिएं। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से चेहरे को कुदरती रंगत और ग्लो मिलता है।

इसके साथ रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें और चादर में मुंह ढंककर न सोए। इससे भी चेहरे पर दाग-धब्बे होते हैं। साथ ही सोने से पहले बिस्तर को झाड़कर सोएं और 8-10 दिन में बेडशीट चेंज कर दें।

The post चेहरे को बनाना है ग्लोइंग, तो करें ये काम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-you-want-to-make-your-face-glow-then-do-this-work/

No comments:

Post a Comment