महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी सरकार के सोमवार ( 31 दिसंबर 2019 ) को हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई विधायक नाराज हैं। बुधवार को पुणे में स्थित कांग्रेस भवन में विधायक संग्राम थोपटे के समर्थकों ने जमकर तोड़फोड़ की। समर्थक उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में मंत्री पद नहीं दिए जाने से नाराज थे।
कार्यकर्ताओं ने थोपटे को मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की। वह भोर सीट से विधायक हैं और पूर्व मंत्री अनंतराव थोपटे के बेटे हैं। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहेब थोराट के कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया था।
शिवाजीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इसके बाद थोपटे के 19 समर्थकों को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि थोपटे को मंत्री नहीं बनाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्सा है।
The post महाराष्ट्र में मंत्रिपद पर घमासान, पुणे में कांग्रेस दफ्तर पर कांग्रेसियों ने किया पथराव! appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/the-ministerial-scandal-in-maharashtra-congressmen-pelted-stones-at-the-congress-office-in-pune/
No comments:
Post a Comment