Saturday, August 17, 2019

गाने से फेमस होने वाली रानू को मिल गई 10 साल से बिछड़ी बेटी

लता मंगेशकर के सुपरहिट सॉन्ग ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर फेमस हुई पश्चिल बंगाल की रानू मारिया मंडल किस्मत रातों-रात बदल गई, अब वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रानू के 2 मिनट के वीडियो ने ना सिर्फ उन्हें स्टार बना दिया बल्कि उनकी 10 साल पहले बिछड़ीबेटी से भी मिलवा दिया है। जी हां, दोस्तों, रानू और उनकी बेटी बीते 10 साल से एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे। मगर इन मां-बेटी को मिलवाने में रानू के गाना वाला वीडियो मददगार साबित हुआ।

रानू को मिली 10 साल पहले बिछड़ीबेटी

जैसे ही रानू की बेटी तक उनका वायरल वीडियो पहुंचा, वैसे रानू की बेटी ने घर पर आकर उनसे मुलाकात की। बेटी को सामने पाकर रानू काफी खुश है क्योंकि ये उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा है। इस पर रानू ने कहा- ‘ये मेरी दूसरी जिंदगी है और मैं इसे बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी।’

बड़े-बड़े चैनल से रानू को मिल रहे हैं ऑफर्स

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद रानू को कई रेडियो चैनल, फिल्म प्रॉडक्शन हाउस, लोकल क्लब से कॉल्स आ रहे हैं और उन्हें गाने के ऑफर्स दिए जा रहे है। रानू को रानू के मुंबई, केरल और बांग्लादेश से भी ऑफर मिला है।

आंटी ने किया रानू को लालन-पालन

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में रहने वाली रानू मंडल का पालन पोषण उनकी आंटी ने किया है। दरअसल, रानू ने कम उम्र में ही मां को खो दिया था। रानू अपना गुजारा रेलवे स्टेशन पर और लोकल ट्रेन में गाना गाकर करती थी। मगर इसी दौरान रानू का गाना गाते हुए एक वीडियो किसी ने पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। बस फिर क्या था देखते ही देखते उनके वीडियो पर लाखों लाइक आ गए और उनकी किस्मत का सितारा चमक किया।

कुछ दिन पहले ही रानू का मेकओवर भी हुआ है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। खबरों की माने तो रानू का यह ट्रांसफॉर्मेशन एक शो के लिए किया गया है जिसे शो के मेकर्स ने स्पॉन्सर किया है।

The post गाने से फेमस होने वाली रानू को मिल गई 10 साल से बिछड़ी बेटी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/ranu-who-became-famous-with-the-song-got-a-daughter-separated-from-10-years/

No comments:

Post a Comment