Saturday, August 24, 2019

इस देश में बिना वीजा के घूम सकते हैं भारतीय, हर साल 1 लाख टूरिस्ट जाते हैं

भारतीयों के लिए थाइलैंड सबसे ज्यादा पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। अगर विदेश घूमने की बात आती है तो आपने अक्सर लोगों के मुंह से सुना होगा कि थाइलैंड चलते हैं! दरअसल, इसकी वजह यह है कि बाकी के देशों के मुकाबले थाइलैंड सबसे ज्यादा बजट डेस्टिनेश है। यहां आप बजट में घूम सकते हैं। हर साल भारत से करीब एक लाख से ज्यादा लोग थाइलैंड घूमने जाते हैं।अब थाइलैंड के पर्यटन मंत्री ने भारतीयों को 15 दिन का फ्री वीजा यात्रा का प्रस्ताव दिया है।

भारत के साथ ही यह प्रस्ताव चीन के पर्यटकों के लिए भी है। नए प्रस्ताव के मुताबिक, थाइलैंड ने 18 देशों के पर्यटकों को फ्री वाजा यात्रा का प्रस्ताव दिया है। सरकार ने यह प्रस्ताव टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए दिया है। प्रधानमंत्री प्रथुथ चान-ओशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कैबिनेट ने अप्रैल 2020 तक शुल्क छूट को विस्तार दिया है। भारतीयों के लिए अगले साल अप्रैल तक आगमन शुल्क माफ किया गया है।

ऐसे में आप अगर विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थाइलैंड आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। दरअसल, थाइलैंड में आप अपने जेब के हिसाब से घूम सकते हैं। थाइलैंड जाने के लिए आपके टिकट का खर्च भी कम आएगा, क्योंकि सरकार ने आगमन शुल्क माफ कर रखा है। इसके अलावा, यहां होटल से लेकर खाना और टूरिस्ट पैकेज भी सस्ता है। नए नियम के मुताबिक, अप्रैल 2020 तक भारतीयों के लिए कोई वीजा शुल्क नहीं है।

The post इस देश में बिना वीजा के घूम सकते हैं भारतीय, हर साल 1 लाख टूरिस्ट जाते हैं appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/indians-can-visit-this-country-without-a-visa-1-lakh-tourists-visit-every-year/

No comments:

Post a Comment