प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की तीसरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में एक नया अभियान ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत करने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वे चाहते हैं कि देश के लोग फिट रहें और सेहतमंद रहने के प्रति सजग बनें। इस नए कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय खेल दिवस यानि 29 अगस्त से किए जाने की उन्होंने घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में कहा कि देश के लोग जानते हैं कि 29 अगस्त को ‘राष्ट्र खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने ऐलान किया कि इस साल इस मौके पर वे देश भर में फिट इंडिया मूवमेंट लॉन्च करने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाओं सबको इस नए फिटनेस अभियान से जुड़ने की अपील की है।
हालांकि पीएम मोदी ने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के प्रारूप के बारे में पूरा खुलासा नहीं किया है और उन्होंने सिर्फ इतना जानकारी दी है कि वे खुद 29 तारीख को इस अभियान के बारे में विस्तार से बात करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री के शब्दों में कहें तो, “आप सभी को याद होगा कि 29 अगस्त को राष्ट्र खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर हम देश भर में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ लॉन्च करने वाले हैं। खुद को फिट रखना है…. देश को फिट बनाना है।
The post 29 अगस्त️ से देश में फिट इंडिया मूवमेंट की होगी शुरुआत appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/fit-india-movement-will-start-in-the-country-from-29-august/
No comments:
Post a Comment